धनबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रताप को अपराधियों ने मारी गोली, शक की सुई पत्नी की ओर
धनबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ विजय प्रताप सिन्हा को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली चिकित्सक की ठुड्डी के पास जा लगी है. इस मामले में पुलिस ने तलाकशुदा पत्नी से पूछताछ की है
धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के वरीय हड्डी रोग चिकित्सक विजय प्रताप सिन्हा पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये घटना गोविंदपुर-धनबाद मार्ग पर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप घटी. गोलीबारी में एक गोली चिकित्सक की ठुड्डी के पास जा लगी.
जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये. उनका इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. डॉ सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गोविंदपुर के टुंडी रोड स्थित पूजा मेडिकल हॉल से वापस अपने घर सरायढेला शांति कॉलोनी लौट रहे थे. उनकी गाड़ी ड्राइवर बबलू अंसारी चला रहा था. गोविंदपुर पुलिस ने डॉ विजय प्रताप सिन्हा के बयान पर भादंवि की धारा 307, 120बी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
लगा जैसे मोबाइल फटा हो
वाहन की पिछली सीट पर बैठे डॉ विजय प्रताप सिन्हा फोन पर किसी से बात कर रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने निशाना साध कर चार गोली चलायी जिसमें एक गोली डॉ सिन्हा की ठुड्डी के पास जा लगी. जिसमें वो घायल हो गये.
गोली लगने से गाड़ी की बायीं तरफ की आगे-पीछे की सीट के शीशे चकनाचूर हो गये. वहीं एक गोली वाहन की बॉडी में लगी. गोली की आवाज से चिकित्सक को लगा कि जैसे कि मानो उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया है. लेकिन ध्यान देने पर पाया कि गाड़ी का शीशा चूर हो गया था और उनकी ठुड्डी से खून बह रही थी. साथ ही, वाहन के चदरा में छेद हो गया था.
उन्हें समझ में आ गया कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा कर भूईंफोड़ ले आया. यहां डॉ सिन्हा ने अपने परिचितों को फोन कर बुलाया, जिसके बाद चिकित्सक को जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
तलाकशुदा पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ
व्यस्त सड़क पर घटना होने के बाद भी अपराधी किस रास्ते भागे, यह चिकित्सक को पता नहीं चला. लेकिन अंधेरा होने की वजह से कोई देख नहीं सका. सुनसान जगह होने के कारण कोई गवाह नहीं मिला है. गोविंदपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शुक्रवार को डॉ सिन्हा की तलाकशुदा पत्नी डॉ रूपा प्रसाद को बुलाया. थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के अलावा केस आइओ ने उनसे पूछताछ की और घटना की जानकारी ली.
2017 में हुआ था तलाक :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डॉ विजय प्रताप सिन्हा और उनकी पत्नी डॉ रूपा प्रसाद का विवाद बहुत पुराना है. पत्नी ने डॉ विजय प्रताप पर मामला भी दर्ज करवाया था, दोनों का विवाद कोर्ट में गया और वर्ष 2017 में तलाक हो गया. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे थे. डॉ रूपा प्रसाद भी सरायढेला थाना क्षेत्र में ही रहती हैं.
आमाघाटा के पास डॉ विजय प्रताप सिन्हा की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी है. चिकित्सक की ठुड्डी पर गोली लगी है. वह जख्मी हुए हैं. पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लेगी.
उमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, गोविंदपुर
रिपोर्ट- संजीव कुमार झा