Loading election data...

पश्चिम सिंहभूम में पीएलएफआई ने 2 लोगों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

Jharkhand Crime News: पश्चिम सिंहभूम जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने धारदार हथियार से 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

By Mithilesh Jha | November 25, 2024 1:51 PM

Jharkhand Crime News|गुदड़ी (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह/सूरज गुप्ता : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने 2 लोगों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है. गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

गुदड़ी पंचायत के गिरू गांव के रहने वाले थे मृतक

घटना रविवार की शाम 4 बजे की है. मृतक की पहचान रवि पान और उसके साथी के रूप में की गई है. रवि पान गुदड़ी के गिरू का ही रहने वाला था. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

बालू ढुलाई के दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों ने दोनों को मार डाला

स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि पान और उसका एक साथी रविवार शाम 4 बजे के करीब गुदड़ी के बिरकेल पंचायत में स्थित गिरू बालू घाट से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कर रहा था. इसी दौरान 8-10 हथियारबंद पीएलएफआई के उग्रवादी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को घेर लिया.

हत्या से पहले उग्रवादियों ने युवकों को जमकर पीटा

इसके बाद दोनों को ट्रैक्टर से उतारकर जमकर पीटा. फिर दोनों की कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. यही नहीं, उग्रवादियों ने 2 अन्य युवकों का भी मौके से अपहरण भी कर लिया.

गुदड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फोटो : प्रभात खबर

एसपी बोले- अपहृत 2 युवक लौट आए हैं

दोनों मृतक विश्वनाथ पान का बेटा एवं भतीजा बताया जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 2 युवकों की हत्या धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन 2 युवकों का अपहरण हुआ था, वे दोनों लौट आए हैं.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम, जांच में जुटी

एसपी ने बताया की पुलिस ने सोमवार सुबह मामले की जांच शुरू कर दी. शवों को अपने कब्जे में लेने के लिए घटनास्थल पर गई. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने दोनों युवकों की हत्या क्यों की.

मृतकों में एक के पिता को भी पीएलएफआई ने मार डाला था

लोग आशंका जता रहे हैं कि लेवी वसूली या बालू के अवैध कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पीएलएफआई ने मृतक के पिता सोमनाथ पान को माओवादी समर्थक बताकर मार डाला था.

Also Read

PLFI उग्रवादी की रांची में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

पीएलएफआइ ने की पुल निर्माण स्थल पर मुंशी की हत्या

Next Article

Exit mobile version