Garhwa : घूसखोरी के आरोपी ASI को पकड़ने गयी ACB टीम पर पुलिस ने किया हमला, कर दी जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला
गढ़वा के रंका में एसीबी टीम पर पुलिस की टीम ने हमला कर दिया. मामला ये है कि एसीबी की टीम रिश्वत का आरोपी एएसआइ कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने गयी थी लेकिन पुलिस कर्मियों ने हमला बोल दिया. जिसमें एसीबी इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का घायल हो गये.
Jharkhand Crime News, Garhwa News गढ़वा : बुधवार की शाम में रंका थाना में रिश्वत लेने के आरोपी एएसआइ कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने गयी एसीबी टीम पर रंका थाना के पुलिस कर्मियों ने हमला बोल दिया. हमले में एसीबी इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का घायल हो गये. आरोपी एएसआइ ने इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. उसके बाद एएसआइ वहां से भागने में सफल रहा.
खबर लिखने तक गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव मौके पर पहुंच कर जानकारी ले रहे थे. मामले में चौकीदार सुनील ठाकुर को एसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि एएसआइ कमलेश कुमार सिंह ने मारपीट मामले में सुलह के नाम पर आरोपियों से 34 हजार रुपये मांगे थे.
इसमें 17 आरोपी थे. इस पर एक आरोपी ने एसीबी पलामू से संपर्क किया था, जिसके बाद बुधवार की शाम में डीएसपी करुणानंद राम के नेतृत्व में एसीबी की टीम रंका पहुंची थी. वहां एएसआइ के आवास में एक आरोपी कर्री गांव निवासी संतोष कोरवा के माध्यम से 20 हजार रुपये दिये गये. एएसआइ ने पैसा चौकीदार सुनील ठाकुर को देने के लिए कहा.
चौकीदार के रुपये लेते ही एसीबी की टीम ने एएसआइ को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक मिलते ही एएसआइ ने चिल्लाते हुए थाना के पुलिस कर्मियों को आवाज देकर बुला लिया. काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और एसीबी की टीम पर राइफल तान दी. पुलिसकर्मी एसीबी के डीएसपी सहित पूरी टीम को दूर ले गये. इस बीच क्वार्टर में अकेले रह गये एसीबी इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी एएसआइ वहां से भाग गया.
Posted By : Sameer Oraon