Loading election data...

Jharkhand Crime News : खूंटी की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण मामले का किया खुलासा, दो किडनेपर की हुई गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी

Jharkhand Crime News (खूंटी) : खूंटी जिला की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किये गये दो व्यक्तियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. वहीं, अपहरण करने के दो आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में हजारीबाग जिले के झरदाग गांव निवासी अभय साव और चतरा जिला के तेलियाडीह निवासी अनिल सुंडी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 9:54 PM

Jharkhand Crime News (चंदन कुमार, खूंटी) : खूंटी जिला की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किये गये दो व्यक्तियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. वहीं, अपहरण करने के दो आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में हजारीबाग जिले के झरदाग गांव निवासी अभय साव और चतरा जिला के तेलियाडीह निवासी अनिल सुंडी शामिल है.

क्या है पूरा मामला

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार को मारंगहादा थाना के हितुटोला से बंदगांव थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी अमोस तोपनो और तपकरा के कमड़ा निवासी सुलेमान गुड़िया का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. इस संबंध में अमोस तोपनो की पत्नी राहिल तोपनो ने मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि अपहरणकर्ता द्वारा फिरौती की मांग की जा रही है.

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसडपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापामारी कर अपहृत दोनों व्यक्तियों को रामगढ़ से बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि अपहरण में प्रयोग किये गये एक बोलेरो, दो बाइक तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक लाख 75 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.

Also Read: खरसावां के कुदासिंगी रेलवे अंडर ब्रिज में जलजमाव बना परेशानी का सबब, करीब 4 फीट तक जमा है पानी

एसपी श्री शेखर ने बताया कि अपहरण में शामिल गिरफ्तार दो आरोपियों के अलावा दो-तीन लोग अभी भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चल रही है. उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि अपहरण कर्ता और अपहरण करने वाले आपस में परिचित भी हैं. उनके बीच कुछ लेन-देन का भी मामला है. गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version