Loading election data...

हजारीबाग में तस्करों की दबंगई, बालू उठाव करने से रोका तो CO की अंगूठी छीनी, दी जान से मारने की धमकी

आधे घंटे तक बालू तस्करों के आगे बेबस बनी रही पुलिस. सिपाही जितेंद्र की राइफल सीओ के चालक महेंद्र चंद्रवंशी ने नदी में से ढूंढकर निकाला. सीओ प्रेमचंद ने इस मामले में सात के खिलाफ नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2023 8:46 AM

चौपारण के हजारीधमना घाट पर बालू तस्करों ने ट्रैक्टर रोकने पर जमादार रामु महतो की पिटाई कर दी. सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा से सोने की चेन, अंगुठी व चार हजार रुपये छीन लिये. वहीं सिपाही जितेंद्र कुमार से राइफल छीन नदी में फेंक दी. इसके बाद सीओ और जमादार को धमकी देते हुए कहा कि दुबारा बालू उठाने से रोका. तो इसी घाट में दफन कर देंगे. यह घटना बुधवार की दिन के करीब 11 बजे की है.

करीब आधे घंटे तक बालू तस्करों के आगे बेबस बनी रही पुलिस. सिपाही जितेंद्र की राइफल सीओ के चालक महेंद्र चंद्रवंशी ने नदी में से ढूंढकर निकाला. सीओ प्रेमचंद ने इस मामले में सात के खिलाफ नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

क्या है मामला :

सीओ प्रेमचंद ने कहा कि उक्त नदी से बालू तस्करी होने की सूचना मिली. इसके बाद वह जमादार रामू महतो व पुलिस बल के साथ हजारीधमना घाट पहुंचे. उस समय तस्करों ने सात ट्रैक्टर में बालू भर लिया था. जवानों ने जब बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. तो उनमें से चार तस्कर ट्रैक्टर लेकर भाग गये. जवानों ने तीन ट्रैक्टर के चालक से चाबी व मोबाइल फोन छीन ली.

इसी बीच बालू तस्कर द्वारिका महतो, महेंद्र साव (पिता चमन साव, ग्राम धोबियाटांड़ बरही), संजय यादव (पिता बासुदेव यादव), विक्की यादव (पिता जीवलाल यादव), बिनोद यादव (पिता हुलास यादव), रवींद्र राणा, इंद्रदेव यादव (पिता भुनेश्वर यादव) सभी पेटादरी, (मयूरहंड़) एवं धोबियाटांड़ के ग्रामीणों के साथ आये और जबरन ट्रैक्टर की चाबी व मोबाइल फोन सिपाही से छीन लिया. इसके बाद सीओ से छिनतई की और जमादार की पिटाई कर दी. जमादार की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है.

रिपोर्ट: अजय ठाकुर

Next Article

Exit mobile version