23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, भाई ने दिया घटना को अंजाम

साहिबगंज में दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आए एक शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स चेन्नई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और दशहरा मनाने घर आया था. घटना को उसके भाई ने ही अंजाम दिया है.

राजमहल, दिनेश उपाध्याय : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया (कल्याणचक) में रविवार की रात एक शख्स की हत्या सदी गई. शख्स की हत्या साथ में सोए उसके ही भाई ने की है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मृतक प्रदीप पाना के परिजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बीते रात्रि भोजन करने के बाद प्रदीप अपने रिश्ते के भाई के साथ घर के बाहर सोया हुआ था. प्रदीप नींद में ही था, तभी उसके रिश्ते के भाई ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी मीना देवी सहित एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है. थाना पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है.

दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आया था मृतक

प्रदीप पाना चेन्नई में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करता था. दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आया था. पूजा समाप्ति के बाद उसे वापस अपने कार्य पर जाना था. इधर प्रदीप की हत्या के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

क्या कहते हैं मुखिया

खुटहरी पंचायत के मुखिया मसीह टुडू ने कहा कि प्रदीप पाना के हत्या मामले में पुलिस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी थाना को दिया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: कोडरमा में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति व सास को पुलिस ने किया अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें