Jharkhand Crime News : खूंटी में सामूहिक दुष्कर्म मामले में SIT ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो अब भी फरार, स्कूटी और बाइक बरामद

Jharkhand Crime News (खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल में नाबालिग समेत दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस एक आरोपी गनालोया निवासी भरत महतो को गिरफ्तार किया. इस मामले में गठित SIT की टीम ने आरोपी समेत स्कूटी और बाइक भी बरामद किया है. वहीं, दो अन्य आरोपी अभी फरार है. इसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 9:24 PM

Jharkhand Crime News (चंदन कुमार,खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल में नाबालिग समेत दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस एक आरोपी गनालोया निवासी भरत महतो को गिरफ्तार किया. इस मामले में गठित SIT की टीम ने आरोपी समेत स्कूटी और बाइक भी बरामद किया है. वहीं, दो अन्य आरोपी अभी फरार है. इसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है.

बता दें कि पिछले दिनों मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया स्थित सरकारी स्कूल परिसर में दो आदिवासी युवती के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता में एक नाबालिग है. इस घटना के बाद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने SIT टीम का गठन किया. SIT टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

इस संबंध में एसपी श्री शेखर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी भरत महतो अपराधिक किस्म का व्यक्ति है. वह पूर्व में भी एक बार दुष्कर्म के आरोप में और एक बाद आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ खूंटी और तोरपा थाना में मामला दर्ज है.

Also Read: अगवा कर खूंटी के इठ्ठे में नाबालिग समेत दो युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

एसपी ने बताया कि शुरुआत में पीड़िता के बयान पर 4 आरोपी होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन पूछताछ के क्रम में केवल तीन आरोपी होने की पुष्टि हुई. पीड़िता के अपहरण करने की बात सामने नहीं आयी है. आरोपी नाबालिग युवती के साथ बातचीत के आधार पर उन्हें अपने साथ ले गये थे. चाकू दिखाकर अगवा करने का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच और एफएसएल जांच की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. एक युवती की घुटने में चोट है. वह चोट पूर्व का है. दोनों पीड़िता का इलाज किया गया है. उनकी स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल माहिल नहीं बल्कि मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया स्थित सरकारी स्कूल की है. पीड़िता क्षेत्र से परीचित नहीं थी. इसके कारण शुरुआत में माहिल स्कूल की बात सामने आयी थी, लेकिन घटना गनालोया उच्च विद्यालय परिसर में हुई थी.

एसपी ने घटना के उद्भेदन में शामिल सभी अधिकारियों को बधाई दी है. अभियान में मुख्य रूप से मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेश रजक, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू सहित अन्य शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Weather Update News : खूंटी में वज्रपात से नाबालिग समेत 3 लोग और एक पशु की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version