25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : खूंटी में हादसों का दिन रहा रविवार, 4 अलग- अलग मामलों में 4 लोगों की हुई मौत

Jharkhand Crime News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला में रविवार का दिन हादसों का रहा. 4 अलग-अलग मामलों में 4 व्यक्तियों की मौत हुई है. पहली घटना में रविवार की सुबह शहर के मिश्र टोली के पास कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शशि गोप (35 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मूल रूप से ड्राइवर का काम करता था.

Jharkhand Crime News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला में रविवार का दिन हादसों का रहा. 4 अलग-अलग मामलों में 4 व्यक्तियों की मौत हुई है. पहली घटना में रविवार की सुबह शहर के मिश्र टोली के पास कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शशि गोप (35 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मूल रूप से ड्राइवर का काम करता था.

परिजनों के अनुसार, एक जुलाई की शाम को वह घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. शनिवार को खूंटी थाना में उनके गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार सुबह कुएं से शव बरामद हुआ. परिजनों को अंदेशा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव कुएं में डाल दिया. हालांकि, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया संभावना व्यक्त की जा रही है कि नशे की हालत में वह कुएं में जा गिरा. थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

दूसरी घटना में मुरहू थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले शंकर लोहरा (32 वर्ष) की करंट लगने से मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह अपने घर में फंखे की मरम्मती कर रहा था. इसी क्रम में करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शंकर लोहरा बिंदा महिला मंडल के टाटा मैजिक का चालक था. खाली समय में मजदूरी भी करता था. वह अपने पीछे पत्नी और 5 संतान छोड़ गया है.

Also Read: वज्रपात में परिवार के पांच लोगों की हो गयी मौत, मां की गोद में अर्पण का बाल भी बांका न हुआ
दो लोगों ने किया आत्महत्या

दो अन्य घटना में मुरहू और खूंटी थाना क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति ने आत्महत्या किया है. मुरहू के गुरमी गांव निवासी सकलदीप महतो (25 वर्ष) ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. घटना रविवार सुबह की है. वह अपने कमरे को अंदर से बंद कर जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसने दरवाजा खोला. जब परिजनों ने उसकी हालत देखा, तो तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार, प्रेम प्रसंग के कारण उसने आत्महत्या किया है.

वहीं, चौथी घटना खूंटी थाना क्षेत्र के इदरी गांव में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उसकी पहचान विजय मुंडा (22 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. रविवार को जब घर में कोई नहीं था, तो उसने अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें