Jharkhand Crime News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. खूंटी थाना क्षेत्र के कुदाडीह के एक कुएं से शनिवार शाम एक महिला और दो छोटे बच्चों का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान डड़गामा गांव निवासी किरण टूटी (22 वर्ष), बेटा रंजीत मुंडा (5 वर्ष) और लगभग एक साल छोटा बेटा चिरंजीव मुंडा के रूप में की गयी है. ये घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
खूंटी पुलिस के अनुसार किरण टूटी दोनों बच्चों के साथ बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. पति सोमनाथ मुंडा मजदूरी करने घर से निकला हुआ था. काम करके घर वापस लौटने पर वह अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं पाया. इसके बाद उसने उनकी काफी खोजबीन भी की. शनिवार शाम कुदाडीह गांव स्थित एक कुंए में एक बच्चे का तैरता हुआ शव देखा गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकाला. इसके बाद झागड़ की सहायता से किरण टूटी और दूसरे बच्चे का भी शव बाहर निकाला गया. मृतका किरण टूटी दुपट्टे से बच्चों को अपने साथ बांधी हुई थी. पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra