झारखंड के लातेहार में टावर व बिजली तार काटने वाले गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand Crime News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने टावर एवं बिजली के तार काटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें अभिषेक उरांव (पिता खदीया उरांव), अरदिप उरांव (पिता महावीर उरांव), लालदेव उरांव (पिता स्वर्गीय सोमलाल उरांव), अजय उरांव (पिता जयराम उरांव) शामिल हैं. इस संबंध में बुधवार को चंदवा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कर पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने जानकारी दी.
Jharkhand Crime News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने टावर एवं बिजली के तार काटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें अभिषेक उरांव (पिता खदीया उरांव), अरदिप उरांव (पिता महावीर उरांव), लालदेव उरांव (पिता स्वर्गीय सोमलाल उरांव), अजय उरांव (पिता जयराम उरांव) शामिल हैं. इस संबंध में बुधवार को चंदवा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कर पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने जानकारी दी.
पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने बताया कि हमें बिजली के तार काटने की गुप्त सूचना मिली थी. एक टीम गठित कर चंदवा थाना के लोहरसी गांव के समीप छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें करीब 2 क्विंटल काटे गए डॉग कंडक्टर वायर, एक कुल्हाड़ी, मेटल एवं वायर कटर बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 80/2021 दिनांक 17 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था.
Also Read: झारखंड में तीसरे दिन पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव ढेर !
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही थी. छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक श्री शर्मा के अलावा एसआई दिनेश कुमार, पुअनि विकास कुमार शर्मा, नारायण यादव, सुनील टूटी, राजीव कुमार भगत के अलावा जिला पुलिस बल के जवान एवं सेट के जवान शामिल थे.
Also Read: झारखंड के गुमला में IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में शामिल डॉग की मौत
Posted By : Guru Swarup Mishra