19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड के पाकुड़ में आदिवासी महिला की हत्या, छह टुकड़ों में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News, Pakur News, पाकुड़ (रमेश भगत/बाबुल कुमार) : झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या की गयी है. थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगा टोला से होकर गुजरने वाली बांसलोई नदी में एक महिला का 6 टुकड़ों में शव बरामद किया गया है. महिला का दोनों पैर, दोनों हाथ, धड़ और सर अलग-अलग काट दिया गया है. महिला के शव को नदी के किनारे बहने वाली छोटी धार के नीचे दफना दिया गया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के भाटीकान्दर निवासी सोना मरांडी(45 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Jharkhand Crime News, Pakur News, पाकुड़ (रमेश भगत/बाबुल कुमार) : झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या की गयी है. थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगा टोला से होकर गुजरने वाली बांसलोई नदी में एक महिला का 6 टुकड़ों में शव बरामद किया गया है. महिला का दोनों पैर, दोनों हाथ, धड़ और सर अलग-अलग काट दिया गया है. महिला के शव को नदी के किनारे बहने वाली छोटी धार के नीचे दफना दिया गया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के भाटीकान्दर निवासी सोना मरांडी(45 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक छोटी धार के पास कटा हुआ पैर देखा था. इसकी सूचना चौकीदार जतन मुर्मू को दिया. चौकीदार जतन मुर्मू ने रविवार की सुबह अमड़ापाड़ा थाना जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस अगल-बगल की खुदाई कर शरीर के बाकी हिस्सों को ढूंढने लगी. काफी मशक्कत के बाद नदी के किनारे छोटी बहती धार के नीचे जांघ भर खुदाई करने से शरीर का बाकी हिस्सा मिला. पैर, हाथ, धड़ और सर अलग-अलग कट हुआ हिस्सा बरामद हुआ. पुलिस सभी अंगों को उठाकर थाना ले आयी.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी अवसर, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

पुलिस कुछ दिन पहले एक महिला के लापता होने की सूचना देने वाले भाटीकान्दर गांव निवासी मनोज हांसदा को बुलाई. मनोज हांसदा ने महिला की पहचान अपनी मां सोना मरांडी के रूप में की. मृतक सोना मरांडी की 4 संतानें हैं. जिसमें 3 बेटा और एक बेटी है. बेटा मनोज हांसदा ने बताया कि मेरी मां सोना मरांडी 24 फरवरी की रात खाना खा कर सो गई थी. सुबह होने के बाद सोना मरांडी घर में नहीं थी. उसकी खोजबीन की गई. काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद 3 मार्च को इसकी सूचना थाने में दी. इस मामले को लेकर अमड़ापाड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. झारखंड के पाकुड़ में आदिवासी महिला की हत्या तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें