झारखंड : डीजल चोरी करने के लिए ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या, सात अपराधी गिरफ्तार
झारखंड के गिरिडीह जिले में डीजल चोरी करने के दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में सात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा, एक चार पहिया वाहन व सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. गिरिडीह में बीते 28 सितंबर की रात को निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाईपास जीटी रोड पहाड़ी के पास एक ट्रक चालक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा के अलावे एक चार पहिया वाहन समेत सात मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधुपुर मजार का रहने वाला मोहम्मद सद्दाम अंसारी, तोपचांची के लेदाटांड़ निवासी साहिद अख्तर, लेदाटांड़ निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी, मोहम्मद असलम हुसैन, तोपचांची के पहाड़पुर निवासी झंडू महतो, योगेंद्र महतो और तोपचांची के खंहारडीह निवासी मोहम्मद शाहरूख अंसारी शामिल हैं. इसकी जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला यह है कि बीते 28 सितंबर की रात को निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप बाईपास जीटी रोड पर कुछ अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान धनबाद में मौत हो गयी थी. मृतक चालक की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी संतु प्रजापति के रूप में की गयी थी. गौरतलब रहे की आरजे 09 जीबी -1109 नंबर की ट्रेलर ट्रक के पीछे के चक्का का बेरिंग टूट गया था, जिस कारण ट्रक चालक और खलासी तुरीटोला के समीप ट्रक खड़ी कर केबिन में सो गया था. राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी खलासी सुरेश चंद्रा के अनुसार ट्रक करीब एक बजे खराब हुई थी और चालक और वे दोनों केबिन में सो गया था. ट्रक में कुछ आवाज सुनने के बाद चालक और खलासी ने केबिन के अंदर से देखा कि दो-तीन लोग डीजल टंकी खोलने का प्रयास कर रहे हैं. ट्रक के अंदर से आवाज देने के बाद एक व्यक्ति ने केबिन के पास आकर रिवाल्वर दिखाया और चुप रहने को कहा. इसी क्रम में चालक दूसरी ओर से रॉड लेकर उत्तर गया. चालक को रॉड लेकर उतरता देख अपराधियों ने गोली चला दी.
चालक के जांघ में गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया. इस दौरान अपराधियों ने तीन गोली चलाई. आस-पास के लोगों की आवाज सुन कार से आया अपराधी भागने लगा, ग्रामीणों ने गोली चलने की सूचना गिरिडीह पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी के प्रभारी थानेदार ओम प्रकाश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायल चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस की दूसरी टीम काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया पर अपराधी भाग निकले. वहीं घायल चालक राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी संतु प्रजापति को डुमरी रेफरल अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया था, लेकिन धनबाद पहुंचते ही 35 वर्षीय चालक संतु प्रजापति की मौत हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस की टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी.
जीटी रोड पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने का करता था काम
गिरफ्तार अपराधियों से जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ करनी शुरू की तो सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए कहा कि इनलोगों का गिरोह धनबाद के रास्ते जीटी रोड पर रात में खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने का काम करता है. बताया की इस गिरोह में कई सदस्य शामिल है जो पिछले लंबे समय से यह काम करते आ रहे हैं. ये सभी ट्रक से डीजल चोरी कर खरीद-बिक्री करने का काम करता है. बताया कि 29 सितंबर की रात को रात को टेलर गाड़ी नम्बर आरजे-09 जीबी 1106 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लोहा ब्लेड लोड कर ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए निकला था. जिसके ट्रक चालक को उनलोगों के द्वारा गोली मारी गयी थी.
अपराधी झंडू महतो ने चलाई थी चालक के उपर गोली
पुलिसिया पुछताछ में अपराधियों ने बताया कि घटना की रात झंङृ महतो, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू (लूटपाट में चार चक्का गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति) और असलम हुसैन ने रफीक असारी की सहमति से उसका गाड़ी लेकर निकला और इनके अन्य स्थाी सद्दाम अंसारी, सारुख, शाहिद अख्तर जी.टी रोङ पर निगरानी रखते हुए अन्य खड़ी गाड़ियों एवं अन्य गतिविधि का लोकेशन दे रहा था. रफीक अंसारी का गाडी लेकर निकले तीनों झंङृ महतो, योगेंद्र महतो उर्फ छोटू और असलम हुसैन जी. टी रोड में निनियाघाट बाईपास पहाड़ी के पास पहुंचने पर टेलर गाड़ी नम्बर आरजे -09 जीबी – 1106 जो रोङ के किनारे खड़ी थी के पास पहुंचकर गाड़ी लगाते हुए गाड़ी से डीजल निकालने का प्रयास करने लगा. इसी बीच टेलर का ड्राईवर और खलासी जग गये और नीचे उतरकर उनसे पुछताछ करने लगे. इसी दौरान इनके बीच बकझक शुरू हो गया और अभियुक्त झंङृ महतो ने पिस्टल निकाल कर टेलर गाड़ी के ड्राईवर पर फायरिंग कर दिया जिससे ड्राईवर को गोली लग गया और फिर इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी.
एसपी के निर्देश पर किया गया था एसआईटी का गठन
घटना के बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया. जिसमें निमियघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पुअनि सरोज सिंह चौधरी, पुअनि ओमप्रकाश चौहान, पुअनि असीम कुजूर,सअनि निकोलस सोरेन, सअनि सत्येन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि को शामिल किया गया. एसपी के निर्देश पर लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग इलाकों में छापामारी शुरू की गयी जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.