गिरिडीह में चोरी का ज्वेलरी बेचने के आरोप में दुकानदार समेत दो गिरफ्तार, जेवरात बरामद
चोरी के जेवरात खरीद बिक्री करने के आरोप में प्रदीप ज्वैलर्स के मालिक सुबोजितब मैती को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के नगर थाना पुलिस ने चोरी के जेवरात बेचने के आरोप में एक जेवर दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना इलाके के धरियाडीह निवासी संजय यादव और जेवर दुकानदार सुबोजित मैती शामिल है. उक्त आशय की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी. बताया कि दो दिन पूर्व नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक निवासी केशव कोलीवाला के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी किये जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस मामले की अनुसंधान शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज के जरिए संजय यादव की पहचान की गई. जिसके बाद संजय यादव को गिरफ्तार किया गया. संजय से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसके द्वारा चोरी की गई चांदी के बर्तन व अन्य जेवरात को प्रदीप ज्वैलर्स नामक दुकान के मालिक प्रदीप मैती एवं सुबोजित मैती के दुकान में बेचा जाता है.
संजय यादव के निशानदेही पर पुलिस ने सुबोजित मैती के दुकान प्रदीप ज्वैलर्स में छापामारी कर चांदी के पांच जोड़ा पायल करीब 400 ग्राम को बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीद बिक्री करने के आरोप में प्रदीप ज्वैलर्स के मालिक सुबोजितब मैती को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में सुबोजित मैती ने बताया कि उसके दुकान में चोरी के सोना – चांदी के जेवरात को कम दाम में खरीदा जाता है और फिर उसे गला कर उसके जेवरात बनाकर ऊंचे दाम में बेचा जाता है.
सुबोजित ने पुलिस को बताया कि संजय यादव के द्वारा चोरी की गई जेवरात को भी उन लोगों के द्वारा खरीदा गया था और फिर उसे गला कर पायल बना दिया गया था. पुलिस ने संजय यादव के निशानदेही पर प्रदीप ज्वैलर्स से चांदी का नया पायल 5 जोड़ा करीब 400 ग्राम बरामद किया है.
Also Read: Sikkim Flood: सिक्किम में बादल फटने से फंसे झारखंड के दो कोयला अधिकारियों को किया गया रेस्क्यू