Loading election data...

Jharkhand Crime News : झारखंड में डायन-बिसाही के शक में पोते ने दादी को मार डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट

Jharkhand Crime News: सरायकेला में हत्या का आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी. पोता बीमारी का वजह अपनी ही दादी को मानता था और डायन होने का शक करता था. बुद्धेश्वर की मां टबुक कुंभकार अपनी सास मृत्तक ईला के साथ ही गांव में रहती थी. मां को देखने गए आरोपी ने दादी की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 9:59 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड के सरायकेला थाना अंर्तगत महादेवपुर गांव के धानो बांधटोला में डायन के शक में पोता ने 85 वर्षीया दादी ईला कुंभकार की धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने घर से ही हत्या के आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पोता अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह दादी को मानता था. इसी शक में उसने दादी को मार डाला. इस संबंध में सीनी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डायन के शक में दादी को मार डाला

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी. पोता बीमारी का वजह अपनी ही दादी को मानता था और डायन होने का शक करता था. बुद्धेश्वर की मां टबुक कुंभकार अपनी सास मृत्तक ईला के साथ ही गांव में रहती थी. सोमवार को आरोपी बीमार मां को देखने के लिए गया हुआ था, तो रात्रि में किसी बात को लेकर दादी के साथ बहस शुरू हो गयी. इस बीच उसने घर में रखे सब्जी काटने के हथियार से सिर, चेहरा, गला सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दादी की हत्या कर दी. मंगलवार सुबह आरोपी का चचेरा भाई सुशील कुंभकार सो कर उठा तो देखा की दादी खून से लथपथ है और उसकी मौत हो गयी है.

Also Read: UPSC सफल अभ्यर्थियों का सम्मान : CM हेमंत सोरेन बोले- प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी सरकार

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

घटना की जानकारी आरोपी के चचेरे भाई ने ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों द्वारा हत्या की जानकारी मुखिया सुर्यमणि हेंब्रम को दी गयी और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया, वहीं हत्या के आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार भी कर लिया है. इस संबंध में सीनी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस पर BJP ने निकाली पदयात्रा, कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को किया नमन

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला

Exit mobile version