9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर की लत में आ रहे केरेडारी के युवा, पुलिस ने 50 हजार रुपये का मादक पदार्थ किया बरामद

झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी के युवा इनदिनों ब्राउन शुगर की जद में आ रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. बाजार में इसकी कीमत 50 हजार बतायी जा रही है. युवाओं में मादक पदार्थ के सेवन को लेकर स्थानीय पुलिस चौकस हो गयी है.

Jharkhand Crime News (अरुण कुमार यादव, केरेडारी, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडहारी थाना क्षेत्र के पगार करबला मैदान से 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक अपराधी को कार सहित केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब 50 हजार रुपये बताया जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीबारियातु पगार निवासी आनंद मोहन बक्स राय पिता रंजीत बक्स राय है. केरेडारी पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत आनंद मोहन राय को नामजद आरोपी बनाया गया है. केरेडारी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को स्वास्थ्य जांच करा कर बुधवार को हजारीबाग जेल भेज दिया.

क्या है मामला

केरेडारी पुलिस ने बताया कि पगार में मादक पदार्थ का खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो नेहालुउद्दीन के नेतृत्व में टीम गठित कर पगार में छापामारी किया गया. छापामारी के दौरान पगार करबला मैदान में खड़े कार (JH02 AT 8754) में 7 पुड़िया सफेद प्लाष्टिक में रखा 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आनंद मोहन ग्राहक का इंतजार कर रहा था. जिसे केरेडारी पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा.

Also Read: Indian Railways News: बोकारो व जमशेदपुर के सीमेंट कंपनी में ट्रेन से पहुंचेगा फ्लाई ऐश, KTPS पहुंचे रेल DRM

पुलिस के पुछताछ में मादक पदार्थ की खरीद- बिक्री की बात स्वीकारी. पुलिस ने आरोपी के पास से वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद किया है. बरामद ब्राउन शुगर का बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये आंका गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि मादक पदार्थ का सेवन व बिक्री में युवा वर्ग काफी सक्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समय रहते सुधर जायें, नहीं तो पुलिसया कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मादक पदार्थ का सेवन करना या बिक्री करना कानूनन अपराध है. छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो नेहालुउद्दीन, थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, सअनि नर्मदेश्वर सिंह, हवलदार कुंदन कुमार, अनिल गुप्ता, सुमित कुमार पांडेय शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें