16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: चक्रधरपुर में विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन को दो युवकों ने लगायी आग, सहयोगियों ने बचाई जान

चक्रधरपुर शहर के थाना रोड में युवकों ने बीती रात विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अगर समय रहते हुए उसके सहयोगियों ने मदद न की होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी

प सिंहभूम: प सिंहभूम के चक्रधरपुर में एक शराब दुकान के सेल्समैन को दो युवकों से बहस करना महंगा पड़ गया. दरअसल मामला ये है कि चक्रधरपुर शहर के थाना रोड में युवकों ने बीती रात विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अगर समय रहते हुए उसके सहयोगियों ने मदद न की होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. इस घटना में सेल्समैन के हाथ व सिर के बाल जल गए. इस पूरे मामले पर सेल्समैन ने दो नामजद अभियुक्तों पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिला के जमीरा गांव निवासी अमित कुमार सिंह चक्रधरपुर हनुमान मंदिर समीप स्थित विदेशी शराब दुकान लाइसेंस नंबर 027 एफएलएक्स में सेल्समैन का काम करता है. बुधवार रात करीब 9:30 बजे दो युवक राजू एवं प्रकाश दुकान से शराब खरीदने पहुंचे. शराब खरीदने के दौरान दोनों युवकों ने सेल्समैन के साथ अभद्र व्यवहार किया.

जिसके बाद लोगों ने मामले को शांत कराया. करीब रात 10:15 बजे दुकान को बंद कर सेल्समैन अमित कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शंकर सिंह एवं राम ध्यान यादव पुरानीबस्ती से अपने किराए के मकान लौट रहे थे.

इस दौरान दोनों युवकों ने सेल्समैन का पीछा करते हुए थाना रोड पहुंच गए और अमित कुमार सिंह समेत उसके अन्य साथियों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग दी. जिससे अमित कुमार सिंह बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में उसके साथियों ने आग पर काबू पाया. जिसके कारण अमित के दाहिने हाथ एवं सिर के बाल जल गया. घटना के बाद चारों सेल्समैन ने एक अपराधी युवक को पकड़ा था. लेकिन कुछ ही देर में युवक के सहयोगी घटनास्थल पहुंचे और उसे छुड़ाकर ले गए. जिसके बाद घायल सेल्समैन अमित कुमार सिंह ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और दो युवक राजू एवं प्रकाश के ऊपर चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है.

इस संबंध में गुरुवार की सुबह विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सेल्समैन अमित कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे दो युवक शराब खरीदने के लिए काउंटर में आए. शराब खरीदने के दौरान दोनों युवकों ने मेरे साथ गाली गलौज करना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों युवकों को भेजा. रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान थाना रोड पुरानी बस्ती मोड़ में दोनों युवक पेट्रोल लेकर बाइक में पहुंच मुझे और मेरे साथियों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें