Jharkhand Crime News : झारखंड में अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी महावीर यादव को मारी गोली, रांची रेफर
Jharkhand Crime News : कोडरमा में महावीर यादव हर दिन की तरह बीएसएनएल टॉवर के सामने अपने नवनिर्मित भवन में बैठ कर निर्माण कार्य करा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कई साथी भी साथ थे. शाम होने के बाद सभी लोग घर के लिए निकले, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी आये और महावीर यादव पर तीन गोलियां चलाईं.
Jharkhand Crime News : कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना भवन से करीब एक किलोमीटर दूर बीएसएनएल मोबाइल टावर के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी खरखार के कटारियाटांड़ निवासी महावीर यादव पर फायरिंग की. इसमें ये गंभीर रूप से घायल हो गए. इनकी हालत नाजुक है. इन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार शाम की है. गोली महावीर यादव के कमर में लगी है, जबकि एक गोली उनकी गाड़ी के ड्राइविंग गेट के निचले हिस्से में लगी है.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार महावीर यादव हर दिन की तरह बीएसएनएल टॉवर के सामने अपने नवनिर्मित भवन में बैठ कर निर्माण कार्य करा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कई साथी भी साथ थे. शाम होने के बाद सभी लोग घर के लिए निकले और अपनी-अपनी गाड़ी में बैठे. तभी बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी आये और महावीर यादव पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली महावीर यादव की कमर में लगी तथा एक गोली ड्राइविंग गेट के निचले हिस्से पर लगी, जिससे उनकी फॉर्च्यूनर कार के गेट में गोली के निशान हैं. अपराधियों के साथ महावीर की झड़प भी हुई. उनके साथियों के अनुसार वे सभी एक साथ घर के लिए निकले थे और अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठे तभी गोलियों की गूंज सुनाई देने के बाद वे लोग गाड़ी से बाहर निकले तो उन्हें बचाव-बचाव की आवाज़ सुनाई दी तो देखा की महावीर यादव गंभीर रूप से घायल थे.
जांच में जुटी है पुलिस
आनन फ़ानन में उन्हें अपने वाहन से तिलैया स्थित पार्वती क्लीनिक ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. डॉक्टरों ने एक गोली निकाली. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार व अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसडीपीओ के अनुसार घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान , एस आई संजय शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : विकास, कोडरमा