Loading election data...

चक्रधरपुर में आभूषण व्यापारी से अपराधियों ने की लूटपाट, लाखों के जेवरात ले उड़े

सोना चांदी व्यापारी से लूट की बड़ी घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. सोना-चांदी के जेवरात और नगदी सहित 6 लाख की हुई इस लूट की घटना से ईलाके में सनसनी फैल गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 1:49 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम, रवि मोहंती : चक्रधरपुर – सोनुआ सड़क मार्ग में सोना चांदी व्यापारी से लूट की बड़ी घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. सोना-चांदी के जेवरात और नगदी सहित 6 लाख की हुई इस लूट की घटना से ईलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना गुरूवार देर शाम 5.35 बजे की बताई जा रही है. घटना चक्रधरपुर – सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग में सोनुआ थाना अंतर्गत स्थित दिगीलोटा में घटी है.

बताया जा रहा है की रोज की तरह सोना – चांदी का व्यवसाय करने वाले चक्रधरपुर पुरानी बस्ती के कंसरा टोला निवासी श्रीमुखी साहू सोनुआ से व्यवसाय कर गुरूवार शाम चक्रधरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक में सवार चार युवकों ने उनका पीछा करते हुए दिगीलोटा में उन्हें हथियार के बल पर शाम 5.35 बजे घेर लिया. अचानक से अपराधियों द्वारा घेर लिए जाने से तेज रफ़्तार उनकी बाइक गिरकर घसीट गयी. जिसमें उनके पैर में चोट आई. इस दौरान चारों अपराधी उनके पास गए और उन्हें धमकाते हुए कहा की “ज्यादा होशियार बनते हो”. इसके बाद अपराधियों ने उनपर बन्दुक तान दी.

एक अपराधी ने चाकू निकलकर उनका बैग फाड़ डाला और बैग के अन्दर रखे 30 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी, 25 हजार रूपये नगद, मोबाइल सहित कुल 6 लाख रूपये की सामग्री को लूट लिया. इसके बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद श्रीमुखी साहू ने सोनुआ थाना जाकर लूट की घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. सोनुआ पुलिस मामला दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. बताया जा रहा है की हाल के दिनों में सोनुआ – चक्रधरपुर सड़क मार्ग के बीच छिनतई और लूट की घटना बढ़ी हुई. जिससे लोगों में अब इस सड़क मार्ग से अकेले जाने में डर लगने लगा है. लोग पुलिस से सड़क मार्ग में नियमित रूप से पेट्रोलिंग और पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Also Read: चतरा में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर मे सो रहे युवक की बचाई जान

Exit mobile version