Loading election data...

Jharkhand Cyber Crime News: धनबाद के चिरकुंडा में KYC वेरिफिकेशन के नाम पर करीब दो लाख की ठगी

धनबाद के लायकपाड़ा में साइबर क्रिमिनल्स ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित ने धनबाद के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.

By Samir Ranjan | December 4, 2022 10:35 PM

Jharkhand Cyber Crime News: धनबाद जिला अंतर्गत चिरकुंडा लायकपाड़ा निवासी मुकेश पांडे के SBI क्रेडिट कार्ड से एक लाख 78 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित ने धनबाद के साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

क्या है मामला

पीड़ित मुकेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने को लेकर फोन आया. कहा कि KYC वेरीफिकेशन के लिए फोन किया गया है. इसी बीच फोन कट गया. फिर दोबारा फोन आया और फोन को हैक कर लिया गया. इसके कुछ देर बाद 89,800 रुपये कटने का मैसेज फोन पर आया. उसके बाद लगातार तीन मैसेज 40644 रुपये, 40644 रुपये और 6700 रुपये कटने का मैसेज आया. इस दौरान फोन काटने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं कटा. अकाउंट से पैसे कटने पर पीड़ित एसबीआई, कुमारधुबी शाखा आकर क्रेडिट कार्ड को लॉक कराया. क्रेडिट कार्ड से जहां पेमेंट हुआ उसका साइट का पता करने की कोशिश की गयी.

Also Read: झारखंड के इस जिले में लड़की को फेसबुक के सहारे प्यार करना पड़ा महंगा, करीब दो लाख रुपये की लगी चपत

कुछ दिन पूर्व ही क्रेडिट कार्ड का बढ़ा था लिमिट

बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बैंक द्वारा एक लाख 11 हजार रुपये के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर एक लाख 44 हजार रुपये किया गया. कहा कि जब क्रेडिट कार्ड का लिमिट ही एक लाख 11 हजार रुपये का है, तो कैसे एक लाख 78 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन इस कार्ड से हो गया. यह भी जांच का विषय है. बताया गया कि 89,800 रुपये की खरीदारी के संबंध में मेल कर राशि रोकने का भी आग्रह किया गया है. श्री पांडे ने बताया कि सारी बातों से साइबर थाना में पदस्थापित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version