Loading election data...

कोल इंडिया का फेसबुक अकाउंट हैक, चल रहे हैं कई आपत्तिजनक वीडियो, कंपनी का आईटी सेल कर रहा छानबीन

कोल इंडिया कंपनी का फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया. जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो व फोटो पोस्ट किये गये हैं. फिलहाल कंपनी की आईटी टीम इस मामले की छानबीन कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 9:54 AM

धनबाद : रविवार की शाम देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया. अकाउंट कई आपत्तिजनक वीडियो व फोटो आदि पोस्ट किये. बताया जाता है कि रात करीब 9:15 बजे कोल इंडिया का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया.

इस पर ‘वीडियो टिक टॉक मिलियन व्यूज टॉप ट्रेंडिंग’ जैसे स्लोगन के साथ कई आपत्तिजनक वीडियो चल रहे हैं. कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी का आइटी सेल हैकरों का पता लगाने और अकाउंट को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा है. इस फेसबुक पेज से करीब एक लाख लोग जुड़े हुए हैं. इस पर हर दिन कंपनी की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाती है.

बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता को डीएफ का अतिरिक्त प्रभार

धनबाद. सीएमडी समीरण दत्ता को बीसीसीएल के निदेशक वित्त (डीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कोल इंडिया ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. सीएमडी 29 दिसंबर से अगले तीन माह या नये डीएफ की नियुक्त होने तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version