Jharkhand Cyber Crime News (धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत मैथन के रहनेवाले MPL कर्मी सुबेश कुमार सिंह साइबर क्रिमिनल के शिकार हो गये हैं. श्री सिंह सेट टॉप बॉक्स ऑनलाइन रिचार्ज करने के चक्कर में 75 हजार रुपये गंवा बैठे. इस मामले में श्री सिंह ने धनबाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराये हैं.
पीड़ित सुबेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 13 जून, 2021 (रविवार) को अपने फोन पे एप से सेट टाॅप बॉक्स का 900 रुपये का रिचार्ज किया था. काफी देर बाद भी रिचार्ज नहीं होने पर गूगल पर फोन पे कस्टमर केयर सर्विस का नंबर खोजा. इस दौरान एक नंबर मिला.
उस नंबर पर संपर्क करने पर बात करने के लिए किसी बड़े अधिकारी का नंबर दिया गया. कथित बड़े अधिकारी से बात हुई, तो उसने एक कॉन्टैक्ट एड किया और उसे क्लिक करने पर रिडीम कोड दिया गया. इस दौरान कहा गया कि वह अकाउंट वेरिफिकेशन करेगा.
इस बीच ट्रांजेक्शन का मैसेज आया. उसे सूचित किया तो दोबारा एक कोड आया और उस कोड को डालते ही प्रार्थी के खाता से 39,908 रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद फिर उसे सूचित किया तो कहा गया कि वह उनका अकाउंट वेरिफाई करने के लिए था, जो खाता में वापस आ जायेगा. फिर एक कोड आया और उसने उसे बता दिया. इसके तत्काल बाद 47,976 रुपये कट गये और अंत में 1999 रुपये भी कट गये.
Posted By : Samir Ranjan.