Jharkhand Cyber Crime News: ग्राम प्रधान और CSP संचालक ही निकले साइबर ठग, जामताड़ा से 7 आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा में ग्राम प्रधान और सीएसपी संचालक ही साइबर ठग निकला. पुलिस ने कुल सात साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगी को अंजाम दे रहा था. इसी बीच साइबर क्रिमिनल्स पुलिस के चंगुल में फंस गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 9:39 PM
an image

Jharkhand Cyber Crime News: जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ग्राम प्रधान, एक सीएसपी संचालक, तीन सगे भाई समेत कुल सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों के पास से 20 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, एक चेक पासबुक, एक चेक बुक, चार आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, नगद 85 हजार, पांच बाइक और एक कंप्यूटर बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी साइबर ठगों को जेल भेज दिया गया है.

फर्जी बैंक अधिकाी बनकर लोगों से हो रही थी ठगी

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बुधवार को साइबर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी, अलगचुवां और नवाडीह गांव में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को साइबर ठगी का अंजाम दे रहा है. इसको लेकर साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी किया गया. इस दौरान कुल सात साइबर ठग गिरफ्तार किया. जिसमें देवडीह गांव के ग्राम प्रधान शमसुल अंसारी और अलगचुंवा गांव के सीएसपी संचालक मो इमरान भी शामिल है जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल रहा.

पुलिस ने साइबर नेटवर्क का किया पर्दाफाश

बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों यह पूरी टीम है. जिसमें कुछ लोग फोन कॉल के माध्यम से लोगों को फंसाने का काम करते थे, तो कुछ लोग ट्रांजैक्शन का काम करते थे और कुछ लोग एटीएम से निकासी करते थे. वहीं, सीएसपी संचालक उनके रुपए को विभिन्न खातों में एडजस्ट करने का काम करता था. पुलिस ने पूरा नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पूछताछ के क्रम में एक बात और सामने आई है कि इन साइबर अपराधियों के निशाने पर चेन्नई और इंदौर के लोग थे. जिन्हें फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अपना शिकार बनाते थे. जांच के क्रम में साइबर अपराधियों का पिछले 1 महीने के ट्रांजैक्शन को खंगाला गया तो प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख से दो लाख के अवैध ट्रांजैक्शन होने की बात सामने आई है. मौके पर साइबर डीएसपी मजरूल होदा, थाना प्रभारी अजय पंजिकार, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सहित अन्य थे.

Also Read: झुमरीतिलैया में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही चंद मिनट में एक मरीज की हुई मौत, विरोध में घंटों सड़क जाम

इन साइबर ठगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार साइबर ठगों में राजाउद्दीन अंसारी, अब्दुल कादीर, मुशरफ अंसारी (तीनों सगे भाई है.), जावेद अंसारी, ग्राम सिंदरजोरी, मो इमरान ग्राम आलगचुवां, साहीर अंसारी, ग्राम नवाडीह और शमसुल मियां ग्राम देवडीह की गिरफ्तारी हुई है. जबकि गिरफ्तार शमसुल मियां के पुत्र मुबारक अंसारी भागने में सफल रहा.

शमसुल अंसारी है ग्राम प्रधान, इमरान सीएसपी संचालक

बताया कि देवडीह ग्राम के ग्राम प्रधान शमसुल अंसारी ग्राम प्रधान है. इनके पुत्र मुबारक अंसारी भी साइबर ठगी में संलिप्त है. वहीं सीएसपी संचालक मो इमरान सीएसपी संचालक है. इनके पास से पुलिस ने एप्पल व सैमसंग के कीमती मोबाइल भी जप्त किया है. साहिल अंसारी के पास काफी संख्या में फर्जी बैंक एकाउंट था. जिसे वे विभिन्न शहर के एटीएम से ठगी के रुपये को निकालने का काम करता था. इसके एवज में साहिल ने ठगी के 20 प्रतिशत रूपये रखता था और बाकि 80 प्रतिशत रुपये साइबर ठगों को देने का काम करता था.

Exit mobile version