Jharkhand News: सावधान! कोविड-19 वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी का फेसबुक अकाउंट हैक कर की जा रही है ठगी
धनबाद के वैक्सीनेशन नोडल पदाधिकारी बनकर ठगी किया जा रहा है. दरअसल मामला ये है कि नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा का फेसबुक आकाउंट हैक कर लिया गया है और अस्पताल में होने की बात कह कर पैसे की डिमांड किये जा रहे हैं.
धनबाद : जिला कोविड-19 टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा का फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर रविवार को ठगी का प्रयास किया. उनके नाम से दूसरा फेसबुक आईडी बनाकर फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेज कर पैसे की डिमांड की गयी. डॉक्टर विकास राणा ने एक पोस्ट कर अपने नाम से दूसरा अकाउंट बनाने की पुष्टि की है और पैसे की डिमांड करने पर उन्हें पैसे नहीं भेजने का आग्रह किया है.
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित थाना से भी करेंगे. दिल्ली के एक हॉस्पिटल में होने की बात कह कर उनके फ्रेंड से मैसेंजर के माध्यम से 12000 रुपए की डिमांड कर रहे हैं. अलग-अलग लोगों से अलग-अलग राशि की डिमांड हो रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करें ना ही किसी भी प्रकार के पैसे की लेनदेन करें. हैकर अपने मोबाइल नंबर भी शेयर कर रहे हैं जिस पर उन्हें पैसे की जरूरत है.
फोन आने शुरू हुए तब मिली जानकारी
टीकाकरण कार्य में लगे डॉ राणा ने बताया कि कई लोगों का उनका फोन आ रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पहचान वालों ने ही फोन कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आपके नाम का इस्तेमाल कर पैसों की डिमांड की जा रही है. जब उन्होंने इस मामले की छानबीन की तब पता चला कि उनके फेसबुक को हैक कर लिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon