17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में झारखंड की बेटियां करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, CM हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

झारखंड की छह महिला खिलाड़ियों को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए टीम में चुना गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि झारखंड की खिलाड़ी अस्टम उरांव को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की को टीम में जगह दी गयी है.

भारतीय फुटबॉल संघ ने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए अंतिम रूप से चयनित भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में झारखंड की अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की को शामिल किया गया है. अस्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला से हैं जबकि नीतू लिंडा, अनिता कुमारी एवं अंजली मुंडा रांची से हैं और पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा से हैं. पहली बार फीफा 17 विश्व कप फुटबॉल टीम की कप्तानी झारखंड की बेटी अस्टम उरांव करेंगी.

मुख्यमंत्री ने ऐसे किया था खिलाड़ियों को प्रोत्साहित

वर्ष 2020 में लॉकडॉन के दौरान जब पूरा देश बंद था. उस दौरान 2021 में होने वाले फीफा अंडर-17 के लिए भारतीय टीम में चयनित झारखंड की खिलाड़ियों को गोवा से वापस झारखंड लौटना पड़ा था. अधिकतर खिलाडियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तैयारी और खानपान में असर पड़ रहा था. मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले फीफा प्रतियोगिता के लिए चयनित राज्य की खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था का निर्देश खेल विभाग को दिया.

Also Read: Vijayadashami 2022: CM हेमंत सोरेन ने कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश, विजयादशमी की दी शुभकामनाएं
झारखंड में ही की गयी ट्रेनिंग की व्यवस्था

इसके बाद सभी खिलाड़ियों को रांची लाकर मेडिकल सुविधा दिला कर राजकीय अतिथिशाला में रखा गया. राष्ट्रीय टीम के मेन्यू के अनुरूप उनके लिए खाने की व्यवस्था और कैंप के लिए मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में ग्राउंड एवं दो कोच की व्यवस्था की गयी. इसके बाद फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा जमशेदपुर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुनिश्चित की गयी. जहां 10 माह तक भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया था. टीम के लिए रहने की व्यवस्था, ग्राउन्ड, स्विमिंग पूल, जिम सहित यात्रा हेतु बस की सुविधा पूरे 10 माह के लिए सुनिश्चित की गयी थी. भारतीय टीम में शामिल झारखंड की उन्हीं बेटियों ने आज राज्य का मान बढ़ाया. इन बेटियों ने संक्रमण के दौर में जबरदस्त साहस और धैर्य दिखाया. अब ये देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

यूनिसेफ ने चैंपियन ऑफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में सहयोग किया

चयनित इन बेटियों को सहयोग प्रदान करने के लिए खेल विभाग की ओर से फुटबॉल किट एवं यूनिसेफ की ओर टी-शर्ट्स प्रदान किये गये थे. यूनिसेफ ने चैंपियन ऑफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में चयनित खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. यूनिसेफ इन्हें बाल अधिकारों, किशोर-किशोरियों के मुद्दों, समुचित पोषण की आवश्यकता, माहवारी, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक परामर्श आदि मुद्दों पर सरकार को दिये जाने वाले तकनीकी सहयोग के रूप में प्रशिक्षित किया था.

Also Read: Jharkhand News: फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के इंडिया कैंप के लिए झारखंड की 7 फुटबॉलरों का चयन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने बताया ऐतिहासिक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. टीम में चुनी गयी झारखंड की बेटियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं. लगभग दो वर्षों तक जमशेदपुर में अंडर -17 टीम को प्रशिक्षण का आयोजन सार्थक हुआ. पूरी टीम को पुनः शुभकामनाएं और जोहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें