Loading election data...

चंडीगढ़ को हरा झारखंड सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल के फाइनल में,15 सितंबर को मणिपुर से होगा मुकाबला

मंगलवार को झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही गुमला जिला के बारवे हाई स्कूल चैनपुर की टीम ने चंडीगढ़ को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. अब टीम 15 सितंबर को दिल्ली के डा. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में मणिपुर की टीम से फाइनल में भिड़ेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2022 9:28 AM

Jharkhand News: दिल्ली में खेले जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल (अंडर-14) टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही गुमला जीला के बारवे हाई स्कूल चैनपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया. इसके साथ यह टीम फाइनल में पहुंच गई. अब झारखंड की टीम 15 सितंबर को दिल्ली के डा. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में मणिपुर की टीम से फाइनल में भिड़ेंगी. वहीं इस जीत की खबर मिलते ही जिले के सभी खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दे रहे हैं.

15 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला

मंगलवार को झारखंड व चंडीगढ़ के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें झारखंड के ख्रिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ को 3-1 से हराया. खेल संयोजक कृष्णा उरांव ने बताया कि 15 सितंबर को मणिपुर से फाइनल मैच है. झारखंड की टीम जीत दर्ज करेगी. वहीं गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव व जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने झारखंड टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुमला के खिलाड़ियों ने झारखंड का नाम रौशन किया है. इन्होंने फाईनल मैच को लेकर शुभकामनाएं दी.

Also Read: मीडिया कप फुटबॉल : टीम अजय के बाद गंगा, दामोदर और मयूराक्षी भी सेमीफाइनल में, फाइनल मुकाबला 17 को

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही झारखंड टीम

झारखंड ने अपने पहले मैच में त्रिपुरा को 5-0 से, दूसरे मैच में दिल्ली को 7-0 से, क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 3-0 से पराजित किया था. वहीं बरवे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर राजेंद्र तिर्की ने कहा कि ‘पूरे झारखंड का नेतृत्व करते हुए हमारे बरवे उच्च विद्यालय की टीम ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, उसके लिए तहे दिल से सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं.’ झारखंड टीम के फाइनल में पहुंचने पर गुमला जिला फुटबॉल संघ के सचिव सागर उरांव, अध्यक्ष रॉबर्ट टोप्पो, मनोज कुमार साहू समेत अन्य ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version