24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: चाकुलिया ITI के कन्वोकेशन में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा – सफलता के लिए क्रिएटिविटी जरूरी

चाकुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज परिसर में सोमवार को 2020-22 2021-23 प्रथम वर्ष सत्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए.

East singhbhum: चाकुलिया स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज परिसर में सोमवार को 2020-22 2021-23 प्रथम वर्ष सत्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए. कॉलेज के प्राचार्य तरुण महंती ने डॉ गोस्वामी को पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

120 स्टूडेंट्स को मिला प्रमाणपत्र

दीक्षांत समारोह में कुल फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन एवं कोपा ट्रेड के 120 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के हाथों सभी ट्रेडों के प्रथम तीन टॉपरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि किसी भी संस्थान का दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का मिल का पत्थर होता है. वर्तमान परिदृश्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा रोजगारपरक होती है. उन्होंने कहा कि परिश्रम और अदम्य साहस के साथ छात्र जीवन में आगे बढ़े. सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां से निकलने के बाद अब छात्र व्यवहारिक जीवन में कदम रखेंगे. व्यवहारिक जीवन में सफलता लिए सृजनात्मक सोच अत्यंत आवश्यक है.

कुछ नया करने की सोच ले जाती है आगे

कुछ नया करने की सोच आईटीआई के छात्रों को काफी आगे तक ले जा सकती है. जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि अनुशासित रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम कुछ समय के लिए नौकरी अवश्य करनी चाहिए. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आईटीआई कॉलेज छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रोजगार देने का काम कर रही है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला प्रवक्ता सुरेश सिंह, नृपेंद्र महतो, यादव पात्र, संजीत राउत, पीयूष पात्र, मनोज कुमार बेरा, शुक्ला महंती, राजन पाल, आशीष मांडी आदि उपस्थित थे.

सीखने की प्रवृत्ति के साथ आगे बढ़े छात्र

दीक्षांत समारोह रो संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य तरुण कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन कर उत्तीर्ण छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाता है. उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा का कोई अंत नहीं होता है. सीखने की प्रवृत्ति के साथ आगे बढ़ने पर सफलता हमेशा कदमों के नीचे होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें