12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों को चढ़ाना होगा भेंट, बिना टेस्ट दिये ही बनेगा लाइसेंस

धनबाद में दलालों को अगर आप साढ़े 5 हजार रुपये देते हैं तो बिना टेस्ट दिये ही डीएल बन जाएगा. वो भी केवल 1 माह में. यह हाल धनबाद के डीटीओ कार्यालय का है.

Driving Licence in dhanbad धनबाद : धनबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है, ताे आपको दलालों को चढ़ावा चढ़ाना ही होगा. साढ़े पांच हजार रुपये दलाल के हाथ में रखें और आपको कुछ ही दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा. ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आपको टेस्ट देने की भी जरूरत नहीं है. यह हाल धनबाद के डीटीओ कार्यालय का है.

इन दिनों धनबाद के डीटीओ कार्यालय में दलालों का राज है. कार्यालय में बैठे सरकारी कर्मी से लेकर आउटसोर्स कर्मी की सांठगांठ से दलाल धड़ल्ले से अपना धंधा चला रहे हैं. नया लाइसेंस बनाना हो या फिर रिन्यूअल कराना हो या कोई और काम, बिना चढ़ावे के काम नहीं होता. वाहन के दस्तावेज ट्रांसफर कराने के लिए भी दलाल अलग से राशि लेते हैं.

प्रभात खबर संवाददाता ने इस धंधे से जुड़े कुछ दलाल से मोबाइल पर बात कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की इच्छा जाहिर की. एक दलाल ने खुद को डीटीओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर बताते हुए लाइसेंस बनाने के लिए साढ़े पांच हजार रुपये मांगे. दूसरे दलाल से बात करने पर उसने भी टेस्ट के बिना लाइसेंस उपलब्ध कराने का दावा किया.

ड्राइविंग लाइसेंस की सरकारी फीस है 2184 रुपये, साढ़े तीन हजार मांगा जा रहा अधिक :

झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित फीस के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सरकारी फीस 2184 रुपये है. इसमें लाइसेंस के लिए 1400 रुपये ओर स्मार्ट कार्ड के लिए 52 रुपये लिये जाते हैं. इससे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए 700 रुपये फीस और स्मार्ट कार्ड के लिए 32 रुपये जमा करना होता है.

प्रभात खबर के रिपोर्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर व दलाल के बीच हुई बातचीत

रिपोर्टर : भैया मुझे अपनी बहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है.

ऑपरेटर : दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचें.

रिपोर्टर : भैया कुछ ऐसा कीजिए, जिससे बहन को कार्यालय आना नहीं पड़े.

ऑपरेटर : नहीं, तसवीर खिंचवाने के लिए दो बार तो कार्यालय आना ही होगा.

रिपोर्टर : क्या ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा?

ऑपरेटर : नहीं उसकी कोई जरूरत नहीं होगी.

रिपोर्टर : कितना पैसा लगेगा?

ऑपरेटर : साढ़े पांच हजार रुपये लगेगा. एक महीने में लाइसेंस बनकर मिल जायेगा.

सुभाष (मोबाइल नंबर 99XXXXXX86)

रिपोर्टर : आपके नंबर पर कई बार कॉल लगाये, आपने फोन नहीं उठाया?

सुभाष : अरे आज तो हम दिनभर कार्यालय में ही बैठे थे, वहां क्यों नहीं आये?

रिपोर्टर : मुझे बहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है?

सुभाष : बन जायेगा, दस्तावेज लेकर सोमवार को कार्यालय पहुंचिये.

रिपोर्टर : ऐसा कुछ कीजिए, बहन को कार्यालय नहीं आना पड़े?

सुभाष: दो बार तस्वीर खिंचवाने के लिए तो आना ही पड़ेगा.

रिपोर्टर : क्या ड्राइविंग टेस्ट देना होगा?

सुभाष : नहीं उसकी जरूरत नहीं है.

रिपोर्टर : कितना पैसा लगेगा.

सुभाष : कार्यालय आइये, वहीं बात करेंगे.

जानिए, लाइसेंस बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर

लर्निंग : 700 रुपये फीस, 32 रुपये स्मार्ट कार्ड के लिए.

परमानेंट : 1400 रुपये फीस, 52 रुपये स्मार्ट कार्ड के लिए.

लाइसेंस रिन्यूअल : 400 रुपये.

लोग दलालों के चक्कर में न पड़े. परिवहन कार्यालय का हर कार्य पूरी तरह ऑनलाइन है. घर अथवा साइबर के जरिये लोग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित फीस की राशि भी ऑनलाइन जमा होती है.

नयी व्यवस्था के तहत लोगों के घर में स्पीड पोस्ट के जरिये ड्राइविंग लाइसेंस भेजा जा रहा है. लोगों को दलालों के चंगुल से बचने की जरूरत है. इसके बावजूद कार्यालय का कोई कर्मी पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत करें. उस पर कार्रवाई होगी.

ओम प्रकाश यादव, डीटीओ, धनबाद

ऐसे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन

सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.

आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुलेगा. उसमें अपने राज्य का चयन करना होगा.

इसके बाद आप नये पेज पर पहुंच जायेंगे. यहां आपको न्यू लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करना होगा.

यहां दिये गये कुछ निर्देशों को पालन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.

आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा. आवेदन फॉर्म में दर्ज अपनी पसंद के हिसाब से कैटेगरी का चयन करें और पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें.

इसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

अब आप एलएल टेस्ट स्लॉट ऑनलाइन पर क्लिक कर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपकी स्लॉट बुकिंग हो जायेगी.

आपको किस दिन डीटीओ कार्यालय जाना है, इसकी तिथि भेज दी जायेगी.

इसके बाद आपको डीटीओ ऑफिस जाना होगा. वहां आपको अपना टेस्ट देना होगा. अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो आपको लर्निंग लाइसेंस दे दिया जायेगा.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें