Dumri By-Poll PHOTOS: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत नक्सल प्रभावित और अतिनक्सल प्रभावित हैं, जंहा पहले लोग नक्सलियों के खौफ से वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते थे, लेकिन अब नक्सलियों के गढ़ में जबरदस्त वोटिंग हो रही है. सुरक्षा बलों की मौजदूगी में मतदाता खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

By Jaya Bharti | September 5, 2023 3:31 PM
undefined
Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 10

डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक महिला मतदाताओं में वोटिंग करने को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 11

सुबह 7 बजे से सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है. बता दें कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत नक्सल प्रभावित और अतिनक्सल प्रभावित हैं, जंहा पहले लोग नक्सलियों के खौफ से वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते थे, लेकिन अब नक्सलियों के गढ़ में जबरदस्त वोटिंग हो रही है.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 12

डुमरी के इलाके में शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सुबह से तैनात हैं.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 13

सुरक्षा बल के जवान डुमरी के हर अतिसंवेदनशील बूथ का जायजा ले रहे है. जबकि एसपी दीपक कुमार शर्मा झरहा से सटे अकबकीटांड बूथ के अलावा कई बूथों पर पहुंचे.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 14

चुनाव के दौरान सुरक्षा में एलएमपी भी लगे हैं. डुमरी के नुरंगों से सटे मुफ्फसिल थाना इलाके के बारागढ़ा इलाके ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दलबल के साथ गस्त कर रहे हैं.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 15

चूंकि यह इलाका 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा का इलाका है, फिलहाल कृष्णा हांसदा जेल में हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस इलाके में खास तौर पर नजर रख रही है.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 16

सुरक्षा बलों की मौजदूगी में मतदाता खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वे निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 17

नक्सलियों के खौफ के कारण किसी जमाने में लोग वोटिंग के लिए सामने नहीं आते थे, लेकिन अब ऐसा माहौल नहीं है. इस इलाके में पिकेट खुल चुका है. बाजार भी पूरी तरह से दिनभर रौनक रहता है. जिस कारण इलाके में बड़ा बदलाव हुआ है.

Dumri by-poll photos: नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग, जवानों की मौजूदगी में निडर हैं मतदाता 18

मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने और मतदान सम्पन्न कराने तक के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु खुद पूरे इलाके में सुबह से ही गस्त करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version