28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: चक्रधपुर के भरनियां नगर परिषद कचड़ा प्लांट में लगा ग्रहण, ग्रामीण कर रहे विरोध

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से भरनियां पंचायत के डुकरी में कचड़ा प्लांट लगाने में अब ग्रहण लग सकता है. इस मामले को लेकर भरनिया पंचायत के डुकरी में उपमुखिया विनीता बोदरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर इसका विरोध करने का निर्णय लिया है.

West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से भरनियां पंचायत के डुकरी में कचड़ा प्लांट लगाने में अब ग्रहण लग सकता है. इस मामले को लेकर भरनिया पंचायत के डुकरी में उपमुखिया विनीता बोदरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों का एक बैठक हुई. जहां ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चक्रधरपुर नगरपरिषद द्वारा डुकरी में 11.50 एकड़ में लगने वाले कचरा प्लांट का विरोध किया जाएगा. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अगर यहां कचड़ा प्लांट लगता है तो आस-पास के गांव में वायु, जल एवं मिट्टी सभी प्रदूषित होगा. जिससे ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. यहां किसी भी कीमत पर ग्रामीण कचड़ा प्लांट लगने नहीं देंगे .

23 अगस्त को जमीन का हुआ था निरीक्षण

ग्रामीणों ने बताया कि कचड़ा प्लांट लगाने को लेकर 23 अगस्त को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी सह चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ललन कुमार,सीओ बाल किशोर महतो ने भरनियां पंचायत के डुकरी में 11.50 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया था. तब से ग्रामीण इसके विरोध में खड़े होने लगे थे. बाद में ग्रामीणों ने बैठक कर इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि मामले को लेकर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को पत्राचार कर लिखित रूप से विरोध किया जाएगा.

Also Read: झारखंड की 5 नेशनल कॉरिडोर की परियोजनाएं फंसी, CM हेमंत ने दिया प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने का निर्देश

बैठक में रही इनकी उपस्थिति

बैठक में भरनियां पंचायत के दुडियाम, डुकरी, गुंजा नलिता पंचायत के कायदा, किमीरदा के ग्रामीण के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, समाजसेवी विनय सामड,गंगाराम गागराई, मुखिया महतो, मनोज कुमार महतो, अरुण महतो, रामकृष्ण महतो समेत आस पास गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें