झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा, भगहर में खुलेगा High School, शराब मुक्त बनाने के निर्देश
Jharkhand News : झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो ने एक्साइज कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि भगहर के विभिन्न गांवों में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को पांच दिनों के अंदर ध्वस्त करें. 15 दिनों के अंदर इस पंचायत को शराब मुक्त बनाएं. कोई भी शराब बनाता पकड़ा जाए, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.
Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो रविवार को हजारीबाग जिले के चौपारण के चतरा रोड स्थित विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर पहुंचे. इस दौरान जगरनाथ महतो ने कहा कि भगहर पंचायत को 15 दिनों में शराब मुक्त बनाएं. स्पेशल टीम का गठन कर शराब बनाने और बेचने वालों के साथ सख्ती से पेश आएं. इस दौरान कई अवैध शराब भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट किया. मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की कि पंचायत में हाईस्कूल जल्द खुलेगा. पढ़ने के लिए बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
मंत्री के साथ प्रशासन का अमला पहुंचा भगहर
हजारीबाग के चौपारण की भगहर पंचायत जाने के नाम पर प्रशासन के पांव फूलने लगते थे. वहां रविवार को मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे. उनके साथ विधायक उमाशंकर अकेला, एक्साइज कमिश्नर संजय मेहता, डीएसपी नाजीर अख्तर, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के अलावा बिहार एवं झारखंड के उत्पाद विभाग, वन विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या प्रशासन का कुनबा पहुंचा. यह पंचायत उग्रवादियों के लिए सेफ जॉन मानी जाती थी.
मंत्री की उपस्थिति में शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट
टीम में शामिल पुलिस एवं उत्पाद विभाग के जवानों ने आधा दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठियों को नष्ट कर दिया. प्लास्टिक के ड्राम में शराब बनाने के लिए गलाया जा रहा महुआ, जावा को सरेआम जमीन पर बहा दिया गया. टीम को देखते ही शराब तस्कर एवं जंगल मे शराब बना रहे मजदूर फरार हो गए.
शराब मुक्त होगा भगहर
मंत्री जगरनाथ महतो ने एक्साइज कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि भगहर के विभिन्न गांवों में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को पांच दिनों के अंदर ध्वस्त करें. 15 दिनों के अंदर इस पंचायत को शराब मुक्त बनाएं. कोई भी शराब बनाता पकड़ा जाए, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. भगहर के लिए स्पेशल टीम का गठन कर शराब बेचने वालों एवं बनाने वालों के साथ शक्ति से पेश आएं.
Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में जंगल से चार केन बम बरामद
भगहर में शीघ्र होगा हाई स्कूल
मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि मैं जो कहता हूं, उसे करके दिखाता हूं. भगहर के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अब पंचायत से बाहर नहीं जाना होगा. भगहर में शीघ्र उच्च विद्यालय खुलेगा. मंत्री को कठम्बा से भगहर जाने के लिए 12 किमी जर्जर सड़क मार्ग से गुजरना पड़ा.
रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग