जगरनाथ महतो के जाने से अपंग और टूअर हो गए झारखंड के पारा शिक्षक! कुछ बड़ा करने का किया था वादा
सीएम हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई बड़े नेता उनके पार्थिव शरीर को लेने एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. वहां से विधानसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने उन्हें आखिरी विदाई दी. वहां मौजूद लोगों ने प्रभात खबर से बात करते हुए अपना दुख व्यक्त किया.
Jagarnath Mahto Death : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बीते गुरुवार को चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. आज यानि शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से रांची एयरपोर्ट लाया गया तब उनके प्रशंसकों की आंखें भर आई. सीएम हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई बड़े नेता उनके पार्थिव शरीर को लेने एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. वहां से विधानसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने उन्हें आखिरी विदाई दी. वहां मौजूद लोगों ने प्रभात खबर से बात करते हुए अपना दुख व्यक्त किया.
‘हम अपंग हो गए है, हमलोग टूअर हो गए’
झारखंड के टाइगर जगरनाथ महतो को आखिरी विदाई देने के लिए वहां पारा शिक्षक पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो हमारे अभिभावक स्वरूप थे. ऐसे में उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है. हमारे लिए वो हमेशा सोचा करते थे और हमारी परेशानी को समझकर समाधान निकालने का प्रयास करते थे. हमारे अभिभावक के छोड़कर जाने से हमें लग रहा है कि हम अपंग हो गए है, हमलोग टूअर हो गए है.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा देकर फफक पड़े CM हेमंत सोरेन
2024 में कुछ बड़ा करने का किया था वादा
साथ ही पारा शिक्षकों ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हमारे लिए भविष्य में भी बहुत कुछ करेंगे. लेकिन वो हमें समय से पहले छोड़कर चले गए है. उन्होंने बताया कि जगरनाथ महतो ने उनसे कहा था कि साल 2024 में वो पारा शिक्षकों के लिए कुछ बड़ा करने की सोच रहे है. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर नहीं बताया था लेकिन कहा था कि इंतजार करिए, आपलोग के लिए कुछ अच्छा और बड़ा करेंगे. लेकिन वो बीच में ही छोड़कर चले गए. ऐसे में उनका आश्वासन और योजना दोनों अधूरी रह गयी.