मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना में बड़कागांव प्रखंड के आठ विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें कांडतरी से लक्की संगम 79.44 प्रतिशत, उच्च विद्यालय नापोखुर्द से सूरज कुमार 70 प्रतिशत, उच्च विद्यालय से नंदनी कुमारी 69.44 प्रतिशत, कन्या मवि से रुपेश कुमार 68.33 प्रतिशत, उवि नापोखुर्द से हसनैन अंसारी 67.20 प्रतिशत, उर्दू उमवि कन्या चोपदार बलिया से रफाकत अली 62.78 प्रतिशत, नाजीर हुसैन 61.67 प्रतिशत, उमवि नापोखुर्द से दीपक कुमार गुप्ता 61.11 प्रतिशत शामिल है. इन विद्यार्थियों को झारखंड सरकार की ओर से चार वर्षों के अंदर 48000 रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जायेगा. इस सफलता के लिए लक्की संगम को मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद, उप प्रमुख वचन देवकुमार, उप मुखिया राजदेव महतो, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, मो असलम, अंतेश साव, विनोद कुमार, प्रकाश कुमार, अशोक कुमार, रवींद्र कुमार, रामकुमार प्रसाद, कंप्यूटर शिक्षक बाबूलाल कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरामन राम ने शुभकामनाएं दी.
Also Read: हजारीबाग में स्कूल वैन पलटने से एक दर्जन बच्चे घायल, चालक की मौत