Dhanbad News: कॉलेजों के डिग्री प्रोग्राम में 2022 से शुरू हो रहे सत्र से नयी शिक्षा नीति के तहत एडमिशन होगा. इसको लेकर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के एनइपी को-ऑर्डिनेटर की बैठक चल रही है. बैठक में यूजी प्रोग्राम में इसे लागू करने के लिए मंथन चल रहा है. इसमें बीबीएमकेयू के एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय कुमार सिंह भी शामिल हुए हैं. सभी विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर दाखिले की तैयारी शुरू कर देंगे. सभी विवि सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. नामांकन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होने की संभावना है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय विवि अपने स्तर पर लेंगे.
इस बार भी कॉलेजों में एडमिशन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ही होगा. नामांकन शुरू होने से पहले विवि अपने स्तर से एनइपी के अनुसार सिलेबस तैयार करेगा. सिलेबस को तैयार करने के लिए विवि में अलग से कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी द्वारा तैयार सिलेबस को एकेडमिक काउंसिल से पारित किया जाएगा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इसको लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक आठ जुलाई को होगी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो सुखदेव भोइ करेंगे.
Also Read: Jamshedpur: दलमा में वन्य प्राणियों की संख्या तीन गुना तक बढ़ी, विलुप्त हो चुके लकड़बग्घे भी आ रहे नजर
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-तीन ओल्ड और न्यू कोर्स की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी जो छह अगस्त तक चलेगी. पांच अगस्त तक की परीक्षा दोनों पालियों में होगी. छह अगस्त की परीक्षा सिर्फ एक पाली में होगी. पहली पाली दिन में 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. विवि ने धनबाद और बोकारो के कालेजों के लिए सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया है.