10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ, अब गरीबों को सिर्फ इतने रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार भोजन, पानी, राशन, दवा तथा अंग वस्त्र देने का काम कर रही है. 350 रुपए की साड़ी तथा 300 रुपये की धोती, 250 रुपये की लुंगी मात्र 10 में सरकार दे रही है. यह राशन कार्डधारियों तक पंचायतों द्वारा पहुंचाई जायेगी.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज लोहरदगा में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ किया. जिले के 3 प्रखंडों कुड़ू स्थित बहुद्देशीय भवन, किस्को के एस0एस0 उच्च विद्यालय के ऑडिटोरियम तथा लोहरदगा के नया नगर भवन में दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गयी. अब गरीबों को 10 रुपये में धोती-साड़ी और लुंगी मिलेगी.

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि हमने चुनाव पूर्व जो वादा किया था उसे निभा रहा हूं. उन्होंने कहा कि वोट पांच साल में होता है. चुने हुए सांसद दिल्ली जाते हैं और विधायक रांची जाते हैं. जनता एक बार वोट देती है और सरकार पांच साल तक जनता की सेवा करती है. सरकार भोजन, पानी, राशन, दवा तथा अंग वस्त्र देने का काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि 350 रुपए की साड़ी तथा 300 रुपये की धोती, 250 रुपये की लुंगी मात्र 10 में सरकार दे रही है. यह राशन कार्डधारियों तक पंचायतों द्वारा पहुंचाई जायेगी.

Also Read: B.Ed Scholarship 2021 : झारखंड से बाहर B.Ed करने वालों को राहत, Scholarship के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

गांव के लोग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते थे, अब तीन लाख पैंसठ हजार नए लोगों को पेंशन दी जा रही है. सरकार राशन से पेट, कपड़ों से तन तथा पेंशन से पॉकेट भरने का काम कर रही है. बुढ़ापा में लोगों को बाजार जाकर बाजार करने का अवसर बनेगा. बाजार को बढ़ाने के लिए पैसा दे रहे हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि साइकिल अब कक्षा 8 के हरेक जाति के बच्चे/बच्चियों को दी जायेगी. सरकार ने समय पर अनुदानित दर पर धान बीज मई महीने में बांटा था.

कृषक ऋण के बोझ से कराह रहे थे, हमने आश्वासन दिया था कि हम ऋण माफ करेंगे. 50,000 रुपये तक ऋण माफ किए गये. धान का क्रय 2050 रु प्रति क्विंटल की दर से किया गया. सभी किसानों को धान का मूल्य भुगतान किया गया. सरकार फिजूल खर्ची में विश्वास नहीं करती है. सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है. हर परिवार को राशन कार्ड, हर पंचायत में 5 नया चापाकल बनाने का कार्य कर सभी को पानी पीने की व्यवस्था का कार्य किया. जिले के पेशरार प्रखंड में आय वृद्धि के लिए नाशपाती का पौधरोपण किया गया है.छात्रों को छात्रवृत्ति व पुस्तक सरकार देगी. बच्चों को पढ़ाने की चिंता नहीं है.

Also Read: चारा घोटाले में सजायाफ्ता Lalu Prasad का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद का निधन, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

उपायुक्त लोहरदगा दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा इस योजना के संबंध में कहा गया कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इसे पहन आप गर्व महसूस करेंगे. किस्को के तिसिया में ब्रिकटिंग प्लांट से गांव के गरीबों को रोजजगर एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य, किस्को प्रखंड में सिलाई उद्योग केंद्र, जहां बच्चों की ड्रेस सिलाई की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें