13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नवजातों को अस्पताल पहुंचाने के लिए धनबाद पहुंचा पहला नियोनेटल एंबुलेंस

राज्य सरकार की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के तहत धनबाद को एक नियोनेटल एंबुलेंस प्रदान किया गया है. शुक्रवार को नयी नेयोनेटल एंबुलेंस का विधिवत उद्घाटन होगा.

गंभीर अवस्था में जन्म लेने वाले नवजात को एक अस्पताल से दूसरे बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए अब उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के तहत धनबाद को एक नियोनेटल एंबुलेंस प्रदान किया गया है. शुक्रवार को नयी नेयोनेटल एंबुलेंस का विधिवत उद्घाटन होगा. इसके बाद जरूरत के अनुसार 108 एंबुलेंस सेवा के तहत कोई भी नियोनेटल एंबुलेंस का इस्तेमाल नवजात को हायर सेंटर लेकर जाने में कर सकते हैं. राज्य में शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से धनबाद जिला को नियोनेटल एंबुलेंस प्रदान की गयी है.

अबतक नवजात को 108 एंबुलेंस से ले जाया जाता है हायर सेंटर

अबतक किसी नवजात को रेफर किये जाने की स्थिति में 108 एंबुलेंस से नवजात को उसकी मां या किसी रिश्तेदार की गोद में रखकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाया जाता था. इस एंबुलेंस में नवजात को कोई विशेष चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाती थी. नवजातों के लिए अब नियोनेटल एंबुलेंस में विशेष व्यवस्था होगी.

Also Read: धनबाद : पारा पहुंचा नौ डिग्री पर, ठंड से बचने के लिए जलने लगे अलाव

नियोनेटल एंबुलेंस में होंगी यह व्यवस्थाएं

नयी नियोनेटल एंबुलेंस बेबी फ्रेंडली है. इसमें ऑक्सीजन समेत रेडियंट वार्मर, सक्शन मशीन, एएमबीयू बैग मास्क, नवजात को रखने के लिए बेबी वार्मर समेत अन्य कई उपकरण हैं. एंबुलेंस के अंदर एक बॉक्स नुमा केबिन होगा, जिसमें नवजात का रख उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाया जायेगा.

Also Read: धनबाद : 22 दिसंबर को सीएम आ सकते हैं धनबाद, तैयारी शुरू, मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें