23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उफान पर Ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें PICS

झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय से सदर प्रखंड के रामपुर, रामपुर दियारा, टोपरा, कारगिल दियारा, शोभनपुर दियारा, गर्म टोला सहित अन्य दियारा क्षेत्र, तालझारी प्रखण्ड क्षेत्र के गदाई दियारा सहित अन्य क्षेत्रों का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. सभी जलमग्न हो गये हैं.

Ganga Flood News, साहिबगंज न्यूज (नवीन कुमार) : झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज, जिसके 83 किलोमीटर क्षेत्र से होकर मां गंगा की निर्मल धारा बहती है. गंगा इन दिनों उफान पर है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. दियारा क्षेत्र में खेत-खलिहान डूब गये हैं. लोग मचान पर जिंदगी काटने पर मजबूर हैं.

आज शुक्रवार को गंगा खतरे के निशान 27 मीटर 25 सेमी से 1 मीटर 07 सेमी ऊपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग पटना की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पटना से लेकर साहिबगंज तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय जल आयोग पटना की सुबह 06 बजे की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 28 मीटर 32 सेमी था, जो खतरे के निशान से 1 मीटर 07 सेमी ऊपर बह रहा था. वहीं शनिवार की फॉर कास्टिंग के अनुसार गंगा का जलस्तर 28 मीटर 56 सेमी होगा. खतरे के निशान से 1 मीटर 31 सेमी ऊपर से गंगा बहेगी. वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र डूब गया है और शहर के रिहायशी इलाके और निचले इलाके में तेजी से बाढ़ का पानी फैलते जा रहा है.

Also Read: Independence Day 2021 : स्वतंत्रता दिवस समारोह में कौन नहीं हो सकेंगे शामिल, ये है गाइडलाइंस
Undefined
झारखंड में उफान पर ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें pics 5

गंगा का जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाके रसूलपुर दहला, भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली, पटनिया टोला, गुल्ली भट्टा, हरिपुर, हबीबपुर पाइप रोड, कमल टोला, शास्त्रीनगर, कबूतरखोपी, चानन सहित अन्य मोहल्लो में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं रसूलपुर दहला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 50-60 घरो में ब्लैक आउट होने का डर लोगों को सताने लगा है. उक्त जगह लगा ट्रांसफॉर्मर से कुछ फिट नीचे पानी है.

Also Read: झारखंड में Corona की चुनौतियों के बीच MGNREGA से कितनी मजबूत हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था,225 रुपये मिल रही मजदूरी
Undefined
झारखंड में उफान पर ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें pics 6

जिला मुख्यालय से सदर प्रखण्ड के रामपुर, रामपुर दियारा, टोपरा, कारगिल दियारा, शोभनपुर दियारा, गर्म टोला सहित अन्य दियारा क्षेत्र, तालझारी प्रखण्ड क्षेत्र के गदाई दियारा सहित अन्य क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. सभी जलमग्न हो गया है. इन क्षेत्र के लोगों को शहर आने जाने का मात्र नाव ही एकमात्र सहारा है. वहीं दियारा में बाढ़ के साथ साथ गंगा कटाव भी तेजी से हो रहा है, जिससे दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Also Read: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla से नयी दिल्ली में मिले रांची से BJP सांसद Sanjay Seth, रांची आने के लिए किया आमंत्रित
Undefined
झारखंड में उफान पर ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें pics 7

गंगा के बढ़ते जलस्तर से रामपुर दियारा, रामपुर, शोभनपुर दियारा, गर्म टोला, गदाई दियारा सहित अन्य दियारा में हजारों एकड़ भूमि में लगा मक्का व हरा चारा सहित अन्य फसल डूब गयी है. वहीं शहर के मदनशाही, चानन, प्रेमनगर सहित अन्य जगह लगे धान की फसल में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. किसान फसल बर्बाद होने के डर से परेशान हैं. दियारा क्षेत्र के लोगों का आशियाना डूबने से उक्त क्षेत्र के लोग मचान बनाकर उस पर छोटे जानवरों के साथ किसी तरह रह रहे हैं.

Also Read: Weather Update : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को मौसम रहेगा साफ या होगी बारिश, आज यहां हैं बारिश के आसार
Undefined
झारखंड में उफान पर ganga, साहिबगंज दियारा क्षेत्र जलमग्न, मचान पर जिंदगी काटने को मजबूर, देखें pics 8

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें