Loading election data...

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल घोषित, झारखंड की फ्लोरेंस बारला भी शामिल

Indian Squad For Asian Games: 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे हांगझोउ एशियन गेम्स के लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय दल का ऐलान कर दिया है. भारतीय दल में 634 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जिसमें झारखंड की फ्लोरेंस बारला का भी चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2023 10:31 AM
an image

खेल संवाददाता, रांची : खेल मंत्रालय ने 23 सितंबर से शुरू होनेवाले हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ियों को मंजूरी दी. पिछले 2018 जकार्ता एशियाड में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम में झारखंड फ्लोरेंस बारला का भी चयन किया गया है. फ्लोरेंस को 4×400 मीटर महिला रिले टीम में शामिल किया गया है. रिले टीम में फ्लोरेंस के अलावा सोनिया वैश्य, सुभा वेंकटेशन और ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा शामिल हैं.

ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स के लिए सबसे बड़ा दल

भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए 850 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी. ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का 65 खिलाड़ियों का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 34 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं. एशियाई खेलों की 38 स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें कुल 44 फुटबॉलर (22 पुरुष और 22 महिला) शामिल हैं. हॉकी का दल तीसरे नंबर पर है, जिसमें 36 खिलाड़ी शामिल हैं.

मंत्रालय ने पुरुष और महिला वर्ग से 18-18 खिलाड़ी चुने हैं. पुरुष और महिला क्रिकेट टीम में 15-15 सदस्य मौजूद हैं. निशानेबाजी में भारत निरंतर शानदार प्रदर्शन करता रहा है, जिसमें 30 सदस्यीय दल हांगझोउ में निशाना लगायेगा और नौकायन से 33 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है.

Also Read: Asia Cup 2023 होगा रद्द! श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव

Exit mobile version