झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने चार घंटे बनाया बंधक, जानें क्या है वजह

झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने अहले सुबह से चार घंटे तक बंधक बनाए रखा. मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है.

By Rahul Kumar | October 20, 2022 10:47 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने अहले सुबह से बंधक बना रखा है. मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.

जबरन जमीन कब्जा करने को लेकर बनाया बंधक

मेलानी गांव ग्रामीणों का कहना है कि मेलानी गांव के बगल में पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डीसमिल जमीन ग्रामीणों का है. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद के इशारे पर जबरन इस जमीन पर बाउंड्री का कार्य किया जा रहा है. वे इसका विरोध कर रहे हैं. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री व विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

क्या कहते हैं योगेंद्र साव

इधर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का कहना है कि वे मेलानी गांव के नरेश महतो, रमेश बेदिया व माइकल तिग्गा से मिलने आये थे. ये हमारे कार्यकर्ता हैं. विवादित जमीन से मुझे कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी बिरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बासल थाना प्रभारी पहुंचे और कृषि मंत्री को ग्रामीणों से मुक्त कराया. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि विवादित जमीन पर किसी तरह का कार्य नहीं होगा. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

रिपोर्ट : आलोक

Exit mobile version