धनबाद में हुई सड़क दुर्घटना में सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो घायल, स्थिति खतरे से बाहर

धनबाद जिले के बलियापुर सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग बीबीएम कॉलेज के पास हुई सड़क दुर्घटना में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद महतो व उनके वाहन चालक सोनू महतो घायल हो गए. लोगों ने उसे धनबाद एशियन जलन में भर्ती कराया। पूर्व विधायक की स्थिति खतरे से बाहर है.

By Rahul Kumar | November 10, 2022 2:53 PM
an image

Dhanbad News: धनबाद जिले के बलियापुर सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग बीबीएम कॉलेज के पास हुई सड़क दुर्घटना में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद महतो व उनके वाहन चालक सोनू महतो घायल हो गए. लोगों ने उसे धनबाद एशियन जलन में भर्ती कराया। पूर्व विधायक की स्थिति खतरे से बाहर है.

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वे अपने गांव बड़ादाहा अपने खेतों में काम कर केन्दुआटांड़ स्थित कार्यालय पहुंचे. करीब 12 बजे अपनी सफेद रंग की बोलेरो वाहन से सिंदरी की ओर जा रहे थे. इसी बीच बीबीएम कॉलेज के पास उनका बोलेरो पलट गया. स्कूटर चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर सिंदरी की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में एक्सीडेंट हो गया. स्कूटर चालक अपने वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा.

Also Read: लातेहार में है एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां एक शिक्षिका गढ़ रही 138 बच्चों का भविष्य

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची

घटना की खबर पाकर बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा समेत आधा दर्जन पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर ग्रामीण व समर्थक जुट गए जुट गए. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने  बोलेरो चालक को वाहन से बाहर निकाला. वाहन पलटी होने के बाद आवाज इतनी जोर थी कि आसपास के दुकानदार निकल गए. बिजली पोल भी वाहन के धक्के से गिर गया.

Exit mobile version