PHOTOS : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात

झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन आज रांची के मोहराबादी मैदान से अबुआ आवास योजना की शुरुआत करने वाले हैं. अबुआ आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनको अभी तक किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो.

By Kunal Kumar | November 15, 2023 2:05 PM
undefined
Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 8

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर राज्यवासियों के लिए अबुआ आवास योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत आठ लाख लोगों को पक्का मकान मिलेगा.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 9

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरों का पक्का मकान एवं रसोई घर बनाया जाएगा. इसका क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होगा. योजना अंतर्गत तीन कमरों सहित स्वच्छ रसोई घर का प्रावधान किया गया है. यह मकान प्रधानमंत्री आवास में मिलने वाले मकान से बड़ा होगा.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 10

इस योजना का लाभ खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को मिलेगा जो कि आवासविहीन हैं. इसके तहत प्रथम चरण वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख, वर्ष 2024-25 में तीन लाख 50 हजार एवं वर्ष 2025-26 में दो लाख 50 हजार पक्का आवास का निर्माण किया जाएगा. इस पर 16 हजार 320 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 11

योजना का लाभ कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवासविहीन एवं निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर एवं वैसे परिवार, जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना/बिरसा आवास योजना/इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो वो इसका लाभ उठा पाएंगे.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 12

मुख्यमंत्री राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर अबुआ आवास योजना का शुभारंभ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी में करेंगे.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 13

कैबिनेट की बैठक में लाभार्थियों के लिए सहयोग राशि बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दिया गया हैं.

Photos : सीएम हेमंत सोरेन आज राज्यवासियों को देंगे आबुआ आवास योजना की सौगात 14

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन कई अहम योजनाओं की शुरुआत करेंगे जैसे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि का शुभारंभ करेंगे.

Exit mobile version