Loading election data...

Jharkhand Foundation Day: राज्य के हर प्रखंड में जल्द खुलेगा Model School, मंत्री चंपई सोरेन ने की घोषणा

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी प्रखंड में मॉडल स्कूल खुलेगा. निजी स्कूलों की तर्ज पर यहां पढ़ाई होगी. साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिये.

By Samir Ranjan | November 15, 2022 7:57 PM

Jharkhand Foundation Day: राज्य की हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही है. राज्य के प्रत्येक प्रखंड में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा. जहां निजी स्कूल से भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था रहेगी, ताकि यहां के गरीब आदिवासी मूलवासी के बच्चे अच्छी तरह शिक्षा हासिल कर सकें. यह बात राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कही.

धरती आबा ने अंग्रेजों के दांत किये थे खट्टे

सरायकेला के टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परिसंपत्ति वितरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि धरती आबा ने आजादी की लडाई में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंककर अंग्रेजों के दांत खट्टे किये, वहीं आंदोलन के कारण ही आदिवासियों की रक्षा कवच CNT-SPT एक्ट लागू कराया. साथ ही अलग राज्य आंदोलन की मांग उठायी. अलग राज्य आंदोलन में कई लोगों ने शहादत दिये, तब जाकर यह राज्य मिला है.

भाजपा पर कटाक्ष

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की सत्ता पर 20 साल विपक्ष ने शासन किया, लेकिन अदिवासी-मूलवासी के हित में एक भी योजनाएं नहीं चला पाये. राज्य में हेमंत सरकार के गठन के बाद दो साल में ही कई झंझावतों के बीच राज्य को विकास की पटरी में लाया गया. वहीं, आदिवासी-मूलवासियों के लिए कई योजनाएं भी चलाएं. कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के हित होता देख कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए भ्रष्टचार का आरोप लगा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: अगले 5 साल में झारखंड के हर खेत में पहुंचेगा पानी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

गांवों में चलेगी बस, पेंशनधारी से लेकर कॉलेज स्टूडेंट फ्री में करेंगे यात्रा

मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र है. सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को शहर तक आने में हो रही समस्याओं को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा सीएम बस योजना चलाएगी. इसके तहत सुदूरवर्ती क्षेत्र तक बसें सरकार चलाएगी, ताकि लोग खासकर ग्रामीणों का सफर आसान हो और उन्हें पैदल चलकर बस स्टॉप तक नहीं आना पडे. मंत्री ने कहा कि यहां के युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए सरकार उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज रही है. सरकार ने 60 साल से अधिक लोगों को पेंशन देने का काम किया है.

कार्यक्रम को डीसी ने किया संबोधित

कार्यक्रम को डीसी अरवा राजकमल ने भी संबोधित करते हुए जिला में विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दिया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर एसपी आनंद प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, एडीसी सुबोध कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला.

Next Article

Exit mobile version