झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर है. कार्यक्रम को लेकर राज्य के आला अफसरों ने बिरसा कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय परिक्षा भवन में संयुक्त ग्राफिंग की. आइजी पंकज कंबोज, डीआइजी अनीश गुप्ता, नरेंद्र सिंह, सुनील भास्कर, डीसी शशि रंजन व एसपी अमन कुमार ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी.
उन्हें दायित्व और रिहसर्ल के बारे में बताया गया. अफसरों व दंडाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी से लेकर सुरक्षा व विधि व्यवस्था तक की जानकारी दी गयी. इससे पहले अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये.
इधर, भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में भी सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक-चौबंद कर दी गई है. दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं. उलिहातू में राष्ट्रपति सुबह बिरसा औड़ा में बिरसा मुंडा को नमन करेगी. इस दौरान बिरसा मुंडा के वंशजों से वह मुलाकात भी करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को देखते हुए खूंटी के सभी थानों को पहले से अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान वाहनों की चेकिंग समेत सुदूरवर्ती इलाके में पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से एसपी और डीएसपी रैक के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा कांप्लेक्स में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर वह माल्यार्पण करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उलिहातू क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे से ही वाहनों की नौ इंट्री रहेगी. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए उलिहातू को सैनिटाइज किया जाएगा. सभी और बैरिकेडिंग लगायी जाएगी.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के मार्ग की लगातार चेकिंग हो रही है. वहीं, पुराने अपराधियों, नक्सलियों व समर्थकों को चिन्हित किया जा रहा है.