12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा-मानपुर रेलखंड में मालगाड़ी का ब्रेकफेल होने से 53 वैगन बेपटरी, 14 ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर सुबह 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस वजह से गया-धनबाद रूट के अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Kodarma News: धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर सुबह 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए. इस वजह से गया-धनबाद रूट के अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है.

गया की ओर जा रही थी मालगाड़ी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला लदा 58 वैगन की मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी. कोडरमा से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. इस वजह से 53 वैगन बेपटरी हो गए. ट्रेन के अधिकांश वैगन बेपटरी हो जाने की वजह से अप और डाउन दोनों रेल लाइन में यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. राहतकार्य किया जा रहा है.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन

ट्रेनों का आंशिक समापन

  • धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में

  • आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में

  • गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में

  • आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी

  • वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

  • हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते

  • कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते

  • पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते

  • कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते

  • बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते

  • अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते

  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते

  • जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते

  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते

  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते

  • ट्रेन संख्या 12365 पटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – बोकारो स्टील सिटी – रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी – रांची होकर चलेगी

  • ट्रेन संख्या 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रांची – बोक्रो स्टील सिटी – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया होकर चलेगी

  • हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते

  • पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते

  • पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते

किसी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

● 05412-272260

● 9794849461

गया जंक्शन

● 7070096337

धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन

DHANBAD –8102928627

GOMOH–9471191511

KODERMA–9334837103

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते

  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते

  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते

  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते

  • दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें