11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के बगोदर में पहली बार फुटसल फुटबॉल टूर्नामेंट, इस्लामपुर की टीम ने नावाडीह को 4 गोल से किया पराजित

Jharkhand News : गिरिडीह जिले के बगोदर स्टेडियम में पहली बार फुटसल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. मैच का आयोजन आदर्श फुटबॉल क्लब बगोदर की ओर से किया गया. मैच का विधिवत उद्घाटन ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह सेवानिवृत शिक्षक विष्णु बिंद के द्वारा किया गया.

Jharkhand News : गिरिडीह जिले के बगोदर स्टेडियम में पहली बार फुटसल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. मैच का आयोजन आदर्श फुटबॉल क्लब बगोदर की ओर से किया गया. मैच का विधिवत उद्घाटन ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह सेवानिवृत शिक्षक विष्णु बिंद के द्वारा किया गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया. इस मैच में आठ टीमें भाग ले रही हैं. आज इस्लामपुर की टीम ने नावाडीह की टीम को चार गोल से पराजित किया. आपको बता दें कि मैच का फ़ाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होगा.

इस्लामपुर की टीम ने नावाडीह की टीम को किया पराजित

इस बाबत मैच के संचालक रंजीत बिन्द ने बताया कि फुटसल फ़ुटबॉल मैच जो कि बास्केटबॉल ग्राउंड के आधार पर खेला जाता है. इस मैच में मैदान में मुख्य रूप से दोनों तरफ से गोलकीपर सहित पांच-पांच खिलाड़ी भाग लेते हैं. ये खेल 20-20 मिनट का होता है. इस मैच में आठ टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट के आज का मैच टीम इस्लामपुर और नावाडीह और दूसरी टीम में आदर्श फुटबॉल क्लब और लुकइया क्लब की टीम के बीच खेला गया, जहां उद्घाटन मैच में इस्लामपुर की टीम ने नावाडीह की टीम को चार गोल से पराजित किया.

Also Read: Office Of Profit Case क्या है, जिस पर ECI ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

फ़ाइनल मुकाबला 27 अगस्त को

दूसरी पारी में आदर्श फुटबॉल क्लब और लुकईया की टीम के मैच में खेल के दौरान टीम बराबरी पर रही, जहां पेनालटी शूट में लुकइया क्लब की टीम ने आदर्श क्लब बगोदर को एक गोल से पराजित किया. आपको बता दें कि मैच का फ़ाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होगा, जिसमें विजेता टीम को दस हज़ार नगद व शील्ड और उप विजेता टीम को नौ हज़ार नगद राशि व शील्ड दिया जायेगा.

फुटसल मैच देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

गिरिडीह जिले के बगोदर में पहली बार आयोजित फुटसल मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. मैच काफ़ी रोमांचक रहा. इसका लोगों ने आनंद भी लिया. मैच के सफल आयोजन में रेफरी की भूमिका रंजीत बिंद, सचिन कुमार के द्वारा निभाया गया. मौके पर आदर्श फुटबॉल क्लब के छोटू खान, सरवर खान, अजित शर्मा, राजू साव, रुपेश कुमार गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, लखेन्द्र साव, विजय प्रसाद, लाल जी शर्मा, वोल्टीयर  सुजीत शर्मा, विवेक भगवत, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें