एसजीएफआइ तीरंदाजी में झारखंड की बालिका अंडर-19 टीम ने जीता स्वर्ण

गुजरात के नाडियाड में आयोजित 67वीं स्कूल गेम्स तीरंदाजी में झारखंड की अंडर-19 टीम ने स्वर्ण पदक जीता. बालिका टीम में मधु कुमारी, सरीना, मनीषा और सुनीता शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 10:36 AM

रांची. गुजरात के नाडियाड में आयोजित 67वीं स्कूल गेम्स तीरंदाजी में झारखंड की अंडर-19 टीम ने स्वर्ण पदक जीता. बालिका टीम में मधु कुमारी, सरीना, मनीषा और सुनीता शामिल हैं. जबकि बालक वर्ग की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया. इस टीम में चंदन प्रमाणिक, राजेश उरांव, संजय शांडिल व सुनील शामिल थे. चंदन ने 30 मीटर में रजत और ओवरऑल में कांस्य पदक जीता. मनीषा ने 30 मीअर में रजत और मधु कुमारी ने 50 मीटर इवेंट में रजत और ओवरऑल में कांस्य पदक जीता. टीम के साथ मैनेजर के रूप में शारीरिक शिक्षक अमरनाथ शर्मा, कोच मोहन साहू व आर्यन साव गये थे. पदक विजेताओं को राज्य योजना कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य ने बधाई दी.

कर्रा में खुलेगा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र

कर्रा. कर्रा पटेल बीएड कॉलेज लोधमा के निदेशक चंद्रमणी प्रसाद ने मंगलवार को सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की. उन्होंने खूंटी जिले में तीरंदाजी के विकास की मांग की. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रयास कर रहे हैं. सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया. जल्द ही कॉलेज में तीरंदाजी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा. विधायक ने दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण प्रकाश राम और शिविर महतो के निर्देशन में प्रशिक्षक अंकिता तिवारी को तैयारी करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version