15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात बच्चे को चूहों ने कुतरा, सिविल सर्जन ने कही ये बात

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में चिकित्सकों व कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा एक नवजात बच्चे को भुगतना पड़ा है. उसे चूहों ने कुतर दिया है. इसके बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. नवजात बच्चे को चूहे ने कुतर दिया है. आनन-फानन में बच्चे को धनबाद रेफर किया गया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. हर बार की तरह इस बार भी चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में चिकित्सकों व कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा एक नवजात बच्चे को भुगतना पड़ा है. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से चूहों ने कुतरा

गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में चार दिन पूर्व शुक्रवार की रात को देवरी के असको गांव निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म लेने के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इसी बीच चिकित्सकों ने राजेश सिंह से कहा कि उनकी बच्ची की तबीयत खराब है और जॉन्डिस हो गया है. इतना कहकर चिकित्सकों ने बच्ची को चाइल्ड वार्ड में भर्ती करा दिया, लेकिन बच्ची को चाइल्ड वार्ड में रखने के बाद बच्ची पर किसी की नजर नहीं गयी और चार फीट ऊपर रखने के बावजूद बच्ची को चूहों ने बुरी तरह से कुतर दिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में अस्पताल की लापरवाही, नवजात बच्चे को चूहों ने कुतरा, धनबाद रेफर

परिजनों से छिपा रहे थे बात

सोमवार की अहले सुबह जब चिकित्सकों को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में बच्ची के परिजनों को बिना कुछ बताये धनबाद रेफर कर दिया गया. जब परिजन धनबाद पहुंचे तो परिजनों से वहां भी बातें छिपाई गईं, लेकिन परिजनों के दबाव डालने के बाद उन्हें बताया गया कि बच्ची को चूहा ने कुतर दिया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: विदेशी शराब के अवैध भंडारण करने का आरोपी गिरफ्तार, छापामारी में 11 पेटी शराब जब्त

जांच के बाद होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही के बाद गिरिडीह जिले में राजनीतिक दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और सदर अस्पताल पहुंच कर सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से मामले की जानकारी ली. घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चाईबासा के जंगल से 3 IED बम बरामद

रिपोर्ट : मृणाल कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें