16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग की गोबरबंदा पंचायत पहुंची झारखंड सरकार, सैकड़ों मामलों का हुआ ऑन-स्पॉट निबटारा

हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड की गोबरबंदा पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में सैकड़ों लाभुकों के आवेदनों का ऑन-स्पॉट निबटारा किया गया.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड़ की गोबरबंदा पंचायत में शुक्रवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के शिविर आयोजित कर सैकड़ों मामले का ऑन-स्पाॅट निबटारा किया गया. ऑनस्पॉट निबटारा होने से लाभुक भी काफी खुश दिखें.

336 आवेदनों का ऑन-स्पॉट हुआ निबटारा

शिविर में विभिन्न मामले से जुड़े 446 आवेदन में से 336 आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया एवं लंबित 110 आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, छूटे हुए सुयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत करने, राशनकार्ड में नाम एवं आधार नंबर जोड़ने का काम ऑनस्पॉट किया गया. 63 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं 20 लोगों को कोविड का टीका भी लगाया गया. इसके अलावा 27 बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

वृद्ध और असहाय लाभुकों को मिला लाभ

शिविर में 38 वृद्ध एवं असहाय लाभुकों ने पेंशन के लिए आवेदन किया, जिसमें 33 आवेदन स्वीकृत किया गया. वहीं, एक सौ लाभुकों का राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री पशुधन के लिए नौ, 14 लाभुकों का नया जॉब कार्ड बनाया गया. 55 लाभुकों ने पीएम आवास के लिए आवेदन दिया. इस शिविर में मनरेगा की 51 योजना स्वीकृत किया गया.

Also Read: झारखंड के पदाधिकारी आपको ‘जोहार’ शब्द से करेंगे अभिवादन, CM हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

शिविर में इनकी रही सहभागिता

कार्यक्रम की शुरुआत जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, डीटीओ विजय कुमार, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज महथा, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर मनरेगा बीपीओ राजीव आनंद, शिक्षा विभाग की बीईईओ बंशीधर राम, बीसीओ राजेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सिकेन्द्र कुमार दास, एमओ विद्याभूषण, 20 सूत्री सदस्य दिगंबर प्रसाद मेहता, समाजसेवी विरेंद्र मेहता, राजू मेहता, सीताराम मेहता, उप मुखिया साजमा खातून, पंचायत सचिव राजेश्वर कुमार, रोजगार सेवक पप्पू प्रसाद, बीएफटी कैलाश कुमार, शिवलाल महतो, वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, अर्जुन प्रसाद, निखत परवीन, पूनम देवी, सुनीता देवी, इशरत परवीन, रीता देवी, शशि देवी,  सुभाष कुमार, अनीता देवी, नौशाद आलम, दस्तगीर आलम के अलावा प्रखंड एवं अंचल के सभी विभाग के कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें