Jharkhand News: नये लुक में दिख रहे सरकारी स्कूल के बच्चे, स्कूल का भी कलर होगा चेंज

झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे नये लुक में दिख रहे हैं. इन बच्चों का ड्रेस का रंग बदलने से बच्चे नये लुक में दिख रहे हैं. वहीं, स्कूल का रंग भी बदलेगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से राशि आवंटित की गयी है, लेकिन दो माह तक राशि खर्च नहीं हो पायी है.

By Samir Ranjan | November 20, 2022 8:28 PM

Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी नये लुक में दिख रहे हैं. विद्यार्थियों का ड्रेस कलर बदला है, वहीं सभी स्कूल का रंग भी बदलेगा. बता दें कि कक्षा एक से दो में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पोशाक मिलेगा. वहीं, कक्षा तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पोशाक के लिए उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जायेगा. इसके लिए सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता अपडेट होना आवश्यक है. इसकी जवाबदेही शिक्षकों को मिली है.

झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से राशि आवंटित

हजारीबाग जिले के 1685 सरकारी स्कूल (कक्षा एक से 12वीं तक) को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) की ओर से 9,17,80,550 राशि आवंटित किया गया है. इसमें ग्रांट (स्कूल मरम्मति) के लिए 53885000, विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म (कक्षा एक से आठवीं तक) के लिए 25813200, आत्मरक्षा (कुछ स्कूलों में कराटे) के लिए 600000, PTM (पैरंटस टीचर मीटिंग) के लिए 1332000, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्यों का प्रशिक्षण के लिए 3107250, खेल सामग्री की खरीदारी के लिए 6060000 एवं सभी स्कूलों में खेल आयोजन करने के लिए 983100 राशि शामिल है.

राशि खर्च करने की समय सीमा बढ़ी

इधर, राशि मिले दो महीने बीत गये, लेकिन सदर, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, कटकमसांडी, कटकमदाग, चौपारण, चलकुसा, बरकट्ठा, डाडी, चुरचू, बिष्णुगढ़, केरेडारी, बड़कागांव, बरही, इचाक एवं पदमा सभी 16 प्रखंड ने राशि खर्च नहीं किया गया है. इस राशि को 15 नवंबर, 2022 तक खर्च कर रिपोर्ट मांगा गया था. अब इसकी समय सीमा 15 दिसंबर 2022 किया गया है. इसके बाद राशि खर्च नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई होगी. संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन रूकेगा.

Also Read: 34 घंटे बाद अपराधियों के चंगुल से सकुशल मुक्त हुए पलामू के अनिल गुप्ता, जानें पुलिस को कैसे मिली कामयाबी

खर्च की रिपोर्ट झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय को देना अनिवार्य

25 की संख्या तक नामांकित विद्यार्थी वाले स्कूल को 10 हजार रुपये, 100 तक नामांकित विद्यार्थी वाले स्कूल को 25 हजार, 250 नामांकित विद्यार्थी वाले स्कूल को 50 हजार, 1000 नामांकित विद्यार्थी वाले स्कूल को 75 हजार एवं एक हजार से ऊपर नामांकित विद्यार्थी वाले स्कूल को एक लाख ग्रांट राशि आंबटित हुआ है. वहीं, प्रत्येक स्कूलों को पीटीएम के लिए 900, खेल सामग्री की खरीदारी के लिए 2250 एवं कराटे के लिए 1500 दिया गया है. सभी राशि 16 प्रखंडों में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) कार्यालय को आवंटित किया गया है. स्कूल प्रबंधन को विभिन्न मदों में राशि खर्च कर वाउचर के माध्यम से संबंधित एजेंसी को पैसे का भुगतान कराना है. बाद में इसकी रिपोर्ट निर्धारित समय के अनुसार झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय को देना है.

राशि खर्च नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में हजारीबाग के समग्र शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा अधीक्षक सह सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने कहा कि विभिन्न मदों में खर्च करने के लिए दो महीने पहले सभी स्कूलों को राशि आवंटित किया गया है. अधिकांश स्कूलों ने पैसे खर्च नहीं किये हैं. समीक्षा के बाद पैसे खर्च करने की समय सीमा 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद भी राशि खर्च नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधन जिम्मेवार होंगे. संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन रुकेगा.

रिपोर्ट : आरिफ, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version