रांची : झारखंड के सामान्य सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी को बदल कर शुक्रवार करने व उर्दू शब्द जोड़ने मामला तुल पकड़ा था. अब इस मामले पर सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव ने सभी जिलों के डीसी को पत्र पत्र लिख कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है
सचिव ने लिखा है कि निर्देश को क्रियान्वित करने में यदि किसी भी व्यक्ति, विद्यालय प्रबंधन या अन्य बाधा उत्पन्न करते हैं, तो दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाये. अधिसूचित उर्दू विद्यालय को छोड़कर जिन विद्यालयों में उर्दू शब्द जोड़ा गया है, उनके नाम में से अविलंब उर्दू शब्द हटाया जाये. साप्ताहिक अवकाश अधिसूचित उर्दू विद्यालयों को छोड़कर शुक्रवार की जगह रविवार को हो. मध्याह्न भोजन का संचालन रविवार को नहीं होगा.
गैर अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में रविवार को शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. यह भी सुनिश्चित हो कि गैर अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में पूर्व पद्धति के अनुसार ही प्रार्थना हो.