Jharkhand: फुटबॉल खिलाड़ियों को टी-शर्ट और शाॅर्ट्स उपलब्ध करायेगी झारखंड सरकार
खेल विभाग जिलों को दो पूल में बांट कर टी-शर्ट और शॉर्ट्स वितरण की योजना बना रहे हैं. टूर्नामेंट में शामिल होनेवाले खिलाड़ियों के लिए बांटे जाने वाले टी शर्ट और शॉर्ट्स पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और शॉर्ट्स दिये जायेंगे. खेल विभाग ने सभी 24 जिले में वितरण की योजना तैयार की है. टूर्नामेंट में शामिल होनेवाले खिलाड़ियों के लिए बांटे जाने वाले टी शर्ट और शॉर्ट्स पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है.
जिलों को दो पूल में बांट किया जायेगा वितरण
खेल विभाग जिलों को दो पूल में बांट कर टी-शर्ट और शॉर्ट्स वितरण की योजना बना रहे हैं. रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू, लातेहार, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रामगढ़ और हजारीबाग जिला पहले पूल में हैं, जबकि, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, दुमका, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और साहेबगंज को दूसरे पूल में रखा गया है.
Also Read: Asia Cup 2022: टीम इंडिया में हार्दिक हर मर्ज की दवा, टॉप बल्लेबाजों के फेल होने पर संभाली पारी
पिछले वर्ष भी खिलाड़ियों को दिये गये थे टी-शर्ट और शॉर्ट्स
गत वर्ष पूल ए के जिलों में टी-शर्ट और शॉर्ट्स पर दो और और पूल बी के जिलों में 1.85 करोड़ रुपये की लागत आयी थी. मालूम हो कि टूर्नामेंट में 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों के सापेक्षिक आकलन के आधार पर ही कपड़ों की आपूर्ति का टेंडर निकाला जायेगा.
फीफा वर्ल्ड कप में खेलेंगी झारखंड की तीन खिलाड़ी
बता दें कि इस वर्ष भारत में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में झारखंड की तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनायी है. इसमें अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और अष्टम उरांव शामिल हैं. वहीं बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ के लॉन बॉल और हॉकी में हमारे खिलाड़ियों ने पदक जीता. लॉन बॉल के भारतीय महिला टीम में शामिल लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने स्वर्ण पदक जीता.